{"_id":"6964c9dacfcf40573d034f75","slug":"man-arrested-on-charges-of-misdeed-and-promising-marriage-under-false-pretenses-in-raigarh-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छह साल की दरिंदगी: शादी के नाम पर बार-बार संबंध बनाए, मुकरा तो थाने पहुंची पीड़िता; फिर जुर्म कबूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छह साल की दरिंदगी: शादी के नाम पर बार-बार संबंध बनाए, मुकरा तो थाने पहुंची पीड़िता; फिर जुर्म कबूला
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में आरोपी ने 2019 से 2025 तक शादी का लालच देकर युवती के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। शादी से मुकरने पर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके बाद जेल भेज दिया, जहां उसने जुर्म कबूल लिया।
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ छह साल तक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी को पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 2019 में आरोपी सुरेश सिंह चैहान 24 साल, निवासी ग्राम विष्णुपाली उसके किराये के मकान में सेटअप बाॅक्स लगाने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लेकर उसे व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत शुरू की। पीड़िता ने बताया कि 14 नवंबर 2019 को आरोपी उसके किराये के कमरे में आया और शादी करने का प्रस्ताव देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से मना करने के बावजूद आरोपी ने बलपूर्वक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी लगातार शादी का आश्वासन देता रहा और वर्ष 2019 से 27 अक्टूबर 2025 तक शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
अब आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। महिला थाना में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
man arrested on charges of misdeed and promising marriage under false pretenses in Raigarh