{"_id":"69633d01afcf568b590cfd3a","slug":"body-of-a-woman-was-found-on-the-riverbank-in-raigarh-district-of-chhattisgarh-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: नदी किनारे महिला की सड़ी-गली लाश मिली, पूरे इलाके में सनसनी फैली, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: नदी किनारे महिला की सड़ी-गली लाश मिली, पूरे इलाके में सनसनी फैली, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:32 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नदी किनारे एक महिला की करीब पांच दिन पुरानी सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के शव को अस्पताल भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बईहामुड़ा गांव में स्थित कुरकुट नदी किनारे कल दोपहर एक महिला राम प्यारी सारथी, 45 साल की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शव पांच दिन पुराना होने के चलते सड़ गल चुका है और जंगली जानवरों ने भी शव को काफी हद तक क्षत-विक्षत कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहरहाल इस पूरे मामले में घरघोड़ा पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल जांच जारी है।