{"_id":"68b14cbb4342bdc4430ccc7d","slug":"people-were-scared-seeing-the-elephant-entering-the-poultry-farm-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: पोल्ट्री फार्म में घुसा हाथी, तिरपाल को खींचने लगा, अचानक पहुंचे गजराज को देख डरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: पोल्ट्री फार्म में घुसा हाथी, तिरपाल को खींचने लगा, अचानक पहुंचे गजराज को देख डरे लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 29 Aug 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन

Raigarh News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात भोजन की तलाश में एक दंतैल हाथी जंगल से सीधा पोल्ट्री फार्म में पहुंच गया। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ऐड़ू गांव में बीती रात उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जब एक दंतैल हाथी अचानक पोल्ट्री फार्म की ओर पहुंच गया और तिरपाल को खींचने लगा। अचानक इतने बड़े हाथी को सामने देख कर कई लोग डर गए। वहीं, कुछ लोगों ने सायरन बजाना शुरू कर दिया। जिससे हाथी वहां से चला गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जंगल से भटककर हाथी गांव के नजदीक पहुंच रहे हैं। जिससे हर समय डर बना रहता है। हालांकि, हाथी मित्र दल और वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं। बताया जा रहा है की पोल्ट्री फार्म में घुसा हाथी अभी साजाखार जंगल में विचरण कर रहा है।