{"_id":"689b056d79f1c9c05401db5e","slug":"sensation-due-to-finding-the-dead-body-of-an-unknown-villager-in-the-drain-police-busy-in-identifying-the-body-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: नाले में अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी,शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: नाले में अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी,शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 12 Aug 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाले में एक अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए उसकी शिनाख्त में जुट गई है।

Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाले में एक अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए उसकी शिनाख्त में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमृतपुर के खर्राघाट के पास स्थित कोरजा नाला में आज सुबह झाड़ियों में एक अज्ञात शख्स की लाश मिली है। मृतक की उम्र करीब 50 से 55 साल के आसपास है जो सफेद रंग का सैंडो और मटमैले कलर का बरमुडा पहना हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से यहां के नाले का बहाव काफी तेज था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह शव कहीं और से बहकर उनके गांव तक पहुंचा होगा। गांव के ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि नाले में शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है, रात में नाले में पानी ज्यादा था सुबह पानी कम होनें के बाद शव देखा गया। पुलिस मृतक के शिनाख्त के लिये आसपास के गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान पानी में डूबकर ग्रामीण की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है।