{"_id":"694a6188122c16b2ff0d84ce","slug":"22-naxalites-from-chhattisgarh-surrendered-before-odisha-police-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'लाल आतंक' का सरेंडर: ओडिशा में CG के 22 नक्सलियों ने डाले हथियार, 1.84 करोड़ के इनामी; AK-47 जैसे हथियार सौंपे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'लाल आतंक' का सरेंडर: ओडिशा में CG के 22 नक्सलियों ने डाले हथियार, 1.84 करोड़ के इनामी; AK-47 जैसे हथियार सौंपे
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 23 Dec 2025 03:02 PM IST
सार
ओडिशा के मलकानगिरी में 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। ये कैडर छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में सक्रिय थे।कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे। इन पर लाखों का इनाम था।
विज्ञापन
नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नक्सल मामलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के 22 नक्सलियों ने ओडिशा पुलिस के सामने सरेंडर किया है। एक-47, इंसास समेत कुल नौ हथियारों के साथ सरेंडर करने सभी नक्सली पहुंचे थे। इन नक्सलियों पर एक करोड़ 84 लाख 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Trending Videos
ये नक्सली कई हिंसक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। बताया जाता है कि ये सभी नक्सली बस्तर संभाग में कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इन पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ में नक्सली एक के बाद एक करके सरेंडर कर रहे हैं। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी नक्सलियों से आग्रह कर चुके हैं कि वो मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। ऐसा नहीं करने पर पुलिस नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ समेत देश को नक्सलमुक्त घोषित करने का संकल्प लिया है। इस क्रम ने नक्सलियों का लगातार एकाउंटर किया जा रहा है।