सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Rumours of relocation of DEO office sparks anger in Ramanujganj, all-party delegation protests

CG: डीईओ कार्यालय के स्थानांतरण की सुगबुगाहट से रामानुजगंज में आक्रोश, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जताया विरोध

अमर उजाला नेटवर्क, रामानुजगंज Published by: अमन कोशले Updated Fri, 10 Oct 2025 04:18 PM IST
सार

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय को बलरामपुर स्थानांतरित किए जाने की सुगबुगाहट के बीच रामानुजगंज में आक्रोश फैल गया है।

विज्ञापन
Rumours of relocation of DEO office sparks anger in Ramanujganj, all-party delegation protests
डीईओ कार्यालय के स्थानांतरण की सुगबुगाहट से रामानुजगंज में आक्रोश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय को बलरामपुर स्थानांतरित किए जाने की सुगबुगाहट के बीच रामानुजगंज में आक्रोश फैल गया है। इस विरोध को लेकर गुरुवार को नगरवासियों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव से मिला और कार्यालय को यथावत रखने की मांग की।


लगभग पांच दशकों से रामानुजगंज में संचालित यह कार्यालय अविभाजित सरगुजा से अलग होकर शैक्षिक जिला के रूप में स्थापित किया गया था। प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में तर्क दिया कि वर्तमान में कार्यालय की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, ऐसे में इसका बलरामपुर स्थानांतरण अव्यावहारिक होने के साथ-साथ जनता के हितों के खिलाफ होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीईओ कार्यालय में आयोजित इस विशेष बैठक में एसडीएम आनंद नेताम और तहसीलदार भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि व्यवस्था पूर्ववत रहेगी और जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अरुण केसरी, शैलेश गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय सोनी, राम सेवक गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, शर्मिला गुप्ता और प्रतीक सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि कार्यालय का स्थानांतरण दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित होगा। उन्होंने यह भी मांग रखी कि जिला स्तर की बैठकें और कार्यक्रम रामानुजगंज में ही आयोजित हों।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अदालत के निर्देश के बाद ही रामानुजगंज में डीईओ कार्यालय स्थापित किया गया है। ऐसे में इसे स्थानांतरित करना विधिसम्मत नहीं होगा और यह न्यायालय की अवमानना मानी जाएगी। डीईओ कार्यालय में हुई इस बैठक की सूचना पर बड़ी संख्या में नगरवासी भी पहुंचे और एक स्वर में कार्यालय के स्थानांतरण का विरोध दर्ज कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed