{"_id":"6819c751c1408bd17201a65e","slug":"security-forces-killed-a-female-naxalite-on-14th-day-of-karregutta-operation-in-bijapur-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"नक्सली ठिकानों पर कड़ा प्रहार: कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 14वें दिन ऑपरेशन जारी, महिला नक्सली ढेर; 303 राइफल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नक्सली ठिकानों पर कड़ा प्रहार: कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 14वें दिन ऑपरेशन जारी, महिला नक्सली ढेर; 303 राइफल बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 06 May 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर के कर्रेगुट्टा ऑपरेशन के 14वें दिन सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया और 303 राइफल बरामद की। अभियान में अब तक चार नक्सली ढेर, सैकड़ों ठिकाने ध्वस्त, और घायल जवान खतरे से बाहर हैं।

नक्सली मुठभेड़
- फोटो : एएनआई

Trending Videos
विस्तार
बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में चल रहे कर्रेगुट्टा ऑपरेशन के 14वें दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई और उसके पास से एक 303 राइफल बरामद की गई। इस अभियान के अब तक के 14 दिनों में चार नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान में कई बड़े नक्सली या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकरों को भी ध्वस्त किया है। हालांकि, नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटों में कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के कुछ जवान घायल हुए थे। सभी घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीमें नक्सल उन्मूलन, शांति, सुरक्षा और विकास के लक्ष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं।