{"_id":"681da6b5a81208bf1d0be5ba","slug":"shaheel-khan-arrested-for-posting-objectionable-post-in-jashpur-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जशपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शाहील खान गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली हेकड़ी; देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जशपुर में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शाहील खान गिरफ्तार, पुलिस ने निकाली हेकड़ी; देखें वीडियो
अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 09 May 2025 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
जशपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद मो. शाहील खान को गिरफ्तार किया। आरोपी ने माफी मांगी है। उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक विशेष धर्म समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मो. शाहील खान (27) निवासी ग्राम पतराटोली, थाना रायडीह, जिला गुमला (झारखंड), वर्तमान में रेमते रोड, जाम टोली, कुनकुरी, जशपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में कुनकुरी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे, आरक्षक सुरेश और संतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, 'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।'