{"_id":"693e9983f690cb6d2b0858e8","slug":"son-stabs-father-to-death-with-sickle-quarrel-over-minor-dispute-in-raipur-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायपुर में रिश्तों का खून: बेटे ने हंसिया से वार कर पिता को मौत के घात उतारा, मामूली विवाद पर हुआ था झगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायपुर में रिश्तों का खून: बेटे ने हंसिया से वार कर पिता को मौत के घात उतारा, मामूली विवाद पर हुआ था झगड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:33 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोबरा-नवापारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता की जान ले ली।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोबरा-नवापारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही पिता की जान ले ली। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक राहुल साहू का अपने पिता संतोष साहू के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पिता शराब पीने के लिए अक्सर बेटे से पैसे मांगते थे और हाल ही में मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। घटना वाले दिन इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई।
गुस्से में आकर आरोपी ने घर में रखे हंसिया से अपने पिता पर हमला कर दिया। हमले में संतोष साहू को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बेटे राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सभी परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सके।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक राहुल साहू का अपने पिता संतोष साहू के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पिता शराब पीने के लिए अक्सर बेटे से पैसे मांगते थे और हाल ही में मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। घटना वाले दिन इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्से में आकर आरोपी ने घर में रखे हंसिया से अपने पिता पर हमला कर दिया। हमले में संतोष साहू को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बेटे राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सभी परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सके।