{"_id":"691b0bd36f8f08914705ecd6","slug":"sub-engineer-arrested-red-handed-while-accepting-a-bribe-of-rs-30-000-acb-had-been-receiving-complaints-for-a-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुकमा: सब इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुकमा: सब इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी को लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:36 PM IST
सार
सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सब इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
सब इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सब इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लंबे समय से चल रही शिकायतों की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता द्वारा रकम सौंपते ही अधिकारी ने मौके पर सब इंजीनियर को दबोच लिया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में स्थित सरकारी आवास में की गई। जैसे ही टीम ने कमरे में प्रवेश किया, वहां रिश्वत की रकम टेबल पर रखी मिली जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही एसीबी अधिकारियों ने सब इंजीनियर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह रकम किसी निर्माण कार्य की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में मांगी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छापेमारी के बाद एसीबी की टीम अब सब इंजीनियर के आवास और कार्यालय से जुड़े दस्तावेज़ों की विस्तृत जांच कर रही है। टीम ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, रजिस्टर और कई संदिग्ध फाइलें कब्जे में लेकर उनकी पड़ताल शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी और वित्तीय अनियमितताओं के खुलासे की संभावना है।
घटना की पुष्टि होते ही विभागीय स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा तेज हो गई है कि एसीबी जल्द ही जिले के अन्य संदिग्ध मामलों पर भी कार्रवाई कर सकती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जिले में यह ताजा कार्रवाई प्रशासन के लिए एक सख्त संदेश मानी जा रही है।