{"_id":"692055e11ebc94dd2108376c","slug":"tehsildar-achieved-fifth-rank-in-the-state-achieved-success-amidst-difficult-circumstances-in-balrampur-ramanu-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: तहसीलदार ने प्रदेश में हासिल की पांचवीं रेंक, कठिन परिस्थितियों के बीच पाई सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: तहसीलदार ने प्रदेश में हासिल की पांचवीं रेंक, कठिन परिस्थितियों के बीच पाई सफलता
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 21 Nov 2025 06:01 PM IST
सार
बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम आज देर रात जारी कर दिया गया। इस परिणाम ने जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।
विज्ञापन
तहसीलदार ने प्रदेश में हासिल की पांचवीं रैंक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम आज देर रात जारी कर दिया गया। इस परिणाम ने जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है, क्योंकि यहां के होनहार युवा पारस शर्मा तहसीलदार बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पदस्थ है जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में 5वां स्थान (5th Rank) प्राप्त किया है।
Trending Videos
विशेष बात यह है कि लिखित परीक्षा में शर्मा पूरे राज्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी रहे, लेकिन साक्षात्कार में अपेक्षाकृत कम अंक मिलने के कारण अंतिम मेरिट सूची में वे 5वीं रैंक पर रहे। इसके बावजूद उनकी यह उपलब्धि अत्यंत उल्लेखनीय है और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वर्तमान में पारस शर्मा बलरामपुर जिले के कुसमी सामरी में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। उनका चयन इससे पहले पीएससी 2022 परीक्षा में हुआ था, जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में अपनी निष्ठा और कर्मठता से पहचान बनाई। अब 2024 के उत्कृष्ट परिणाम ने उनके कैरियर को नई दिशा और गति प्रदान की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पारस शर्मा का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उनके पिता स्वर्गीय हीरालाल शर्मा और माता पूर्णिमा शर्मा का लगभग 12 वर्ष पहले निधन हो चुका है। माता-पिता को खोने के कुछ वर्षों बाद उनके छोटे भाई तापस शर्मा का भी निधन हो गया था। इतने बड़े व्यक्तिगत दुखों के बावजूद पारस ने हौसला नहीं खोया और अपने लक्ष्य की ओर अविचलित होकर चलते रहे।
उनके पिता एक सरकारी स्कूल में पीटी शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। पिता की सेवा को आगे बढ़ाने के बजाय पारस ने स्वयं सिविल सेवा की तैयारी करने का संकल्प लिया। आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने प्रशासनिक सेवा में अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया और आज छत्तीसगढ़ के टॉप 5 अभ्यर्थियों में शामिल होकर अद्भुत मिसाल पेश की है।
परिणाम जारी होने के साथ ही कुनकुरी, जशपुर और बलरामपुर रामनुजगंज जिले में उत्सव जैसा माहौल है। क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने पारस शर्मा को बधाई दी है। उनकी सफलता ने न केवल स्थानीय क्षेत्र का नाम रोशन किया है, बल्कि कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर रहे युवाओं के लिए नई उम्मीद और प्रेरणा भी जगाई है।