{"_id":"681c3b2675b9da005f0392dc","slug":"temperatures-reach-close-to-40-degrees-and-these-areas-will-receive-thunderstorms-and-showers-in-chhattisgarh-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: छत्तीसगढ़ में 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, इन क्षेत्रों में आज अंधड़ के साथ पड़ेंगी बौछारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, इन क्षेत्रों में आज अंधड़ के साथ पड़ेंगी बौछारें
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 08 May 2025 10:33 AM IST
विज्ञापन
सार
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधि कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। राज्य के दुर्ग जिला में दिन का पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधि कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। राज्य के दुर्ग जिला में दिन का पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में इन दिनों मौसम सुबह के समय तेज धूप और भीषण गर्मी, तो शाम होते ही कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश हैं। आज गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 4.5 और 9.5 किमी ऊपर बना हुआ है। साथ ही पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों से चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक-दो जगह पर मेघ गर्जन के साथ 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में अगले पांच दिनों तक कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अगले 48 घंटो तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद एक से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है।
आज बुधवार को राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बीते दिनों बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रारोड में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 4.5 और 9.5 किमी ऊपर बना हुआ है। साथ ही पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों से चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक-दो जगह पर मेघ गर्जन के साथ 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में अगले पांच दिनों तक कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अगले 48 घंटो तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद एक से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है।
आज बुधवार को राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बीते दिनों बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रारोड में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।