{"_id":"693e96bd2b859c8b9106b4b5","slug":"terror-of-fearless-criminals-in-raipur-two-brothers-attacked-with-a-knife-near-the-police-station-area-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: रायपुर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, थाना क्षेत्र के पास दो भाइयों पर चाकू से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: रायपुर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, थाना क्षेत्र के पास दो भाइयों पर चाकू से हमला
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:24 PM IST
सार
राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एम्स रेसीडेंसी परिसर में देर रात दो कारोबारी भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एम्स रेसीडेंसी परिसर में देर रात दो कारोबारी भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपड़े के कारोबारी आकाश सखूजा रात करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान कुछ युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और वहां काम करने वाले कर्मचारी को धमकाने लगे। कर्मचारी ने स्थिति की जानकारी तुरंत आकाश को फोन पर दी।
आकाश ने विवाद को शांत करने के इरादे से युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इससे वे और उग्र हो गए। कुछ ही देर में आरोपी एम्स रेसीडेंसी पहुंचे और आकाश के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। आकाश को बचाने के लिए पहुंचे उसके भाई विशाल पर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार किए। दोनों भाइयों को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
थाने के पास वारदात, इलाके में दहशत
घटना स्थल पुलिस थाने से बेहद नजदीक बताया जा रहा है। रात के समय एम्स रेसीडेंसी परिसर में बड़ी संख्या में युवक मौजूद रहते हैं। अचानक हुई इस चाकूबाजी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद आरोपी बेखौफ होकर मौके से निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देर रात तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, हालांकि पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपड़े के कारोबारी आकाश सखूजा रात करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान कुछ युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और वहां काम करने वाले कर्मचारी को धमकाने लगे। कर्मचारी ने स्थिति की जानकारी तुरंत आकाश को फोन पर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकाश ने विवाद को शांत करने के इरादे से युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इससे वे और उग्र हो गए। कुछ ही देर में आरोपी एम्स रेसीडेंसी पहुंचे और आकाश के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। आकाश को बचाने के लिए पहुंचे उसके भाई विशाल पर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार किए। दोनों भाइयों को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
थाने के पास वारदात, इलाके में दहशत
घटना स्थल पुलिस थाने से बेहद नजदीक बताया जा रहा है। रात के समय एम्स रेसीडेंसी परिसर में बड़ी संख्या में युवक मौजूद रहते हैं। अचानक हुई इस चाकूबाजी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद आरोपी बेखौफ होकर मौके से निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देर रात तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, हालांकि पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है।