सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Three accused of robbery arrested in Raigarh

CG: रायगढ़ में लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की रकम और बाइक बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: श्याम जी. Updated Fri, 02 May 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

रायगढ़ के सिटी कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन मार्ग पर लूटपाट और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी, मोबाइल और दो बाइक बरामद की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Three accused of robbery arrested in Raigarh
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ जिले में रेलवे स्टेशन मार्ग में एक शख्स के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम व मोबाइल, आरोपियों के दो बाइक बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल की शाम प्रार्थी दिगंबर एक्का (20), निवासी बैस्कीमुड़ा लैलूंगा अपने साथियों सचिन मिंज और राकेश मिंज के साथ कलकत्ता जाने के लिए रायगढ़ आया था। तीनों बस से उतरकर पैदल रेलवे स्टेशन जा रहे थे, इसी बीच शाम करीब 5.30 बजे बड़पारा शराब भट्ठी के पास आर 15 बाइक पर बैठे युवकों ने गाली-गलौज करते हुए दिगंबर की जेब से नगदी रकम 1200 और मोबाइल फोन कीमत 20 हजार को लूट लिया और मारपीट कर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़ित की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में  तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान बड़पारा शराब भट्ठी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचान हुई और दो आरोपियों अनिकेत रत्ना उर्फ टाका (निवासी रामभाठा) और जैकी खान (निवासी ढिमरापुर) को हिरासत में लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पहचान करवाई गई। पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी छोटू राजपूत उर्फ अजय व एक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने धरपकड़ में आरोपी छोटू राजपूत उर्फ अजय को भी पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर लूटी गई नकदी 400 सौ रुपये, मोबाइल फोन, नीले रंग की आर 15 बाइक (कीमत 1.5 लाख) और पल्सर एनएस 200 सीजी 13 यूए 8254, कीमत 50 हजार को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध  धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी अनिकेत रत्ना उर्फ टाका (निवासी रामभाठा) और जैकी खान (निवासी ढिमरापुर) पूर्व में भी मारपीट के आरोपी रहे हैं, जिनका थाना कोतवाली में मारपीट का अपराध दर्ज है।

Three accused of robbery arrested in Raigarh
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
लूट की साजिश रचने वाले दो भाइयों को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में लूटपाट की साजिश रचने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से देशी कट्टा, बंदूक और कारतूस बरामद हुए हैं। मामला ट्रांसपोर्टनगर का है, जहां मुखबिर की सूचना पर जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार भाइयों की पहचान मिथलेश महतो और नितेश राय के रूप में हुई, जो जूटमिल के निवासी हैं। तलाशी में मिथलेश के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, जबकि नितेश के मेमोरेंडम पर एक बड़ी नाली वाली बंदूक जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों लूट की योजना बना रहे थे।

मिथलेश महतो का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें हत्या, आगजनी और अवैध शराब तस्करी के मामले शामिल हैं। पुलिस आरोपियों के अवैध हथियारों के नेटवर्क और अन्य जिलों में उनके अपराधों की जांच कर रही है। दोनों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed