सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   traders blocked the road at Sonaliya Chowk Due to the deteriorating electricity situation in Korba

कोरबा में बिजली संकट: आंधी-तूफान के बाद बिगड़ी बिजली व्यवस्था, व्यापारियों का सोनालिया चौक पर किया चक्का जाम

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: श्याम जी. Updated Sun, 04 May 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार

 कोरबा में आंधी-तूफान के बाद बाधित विद्युत व्यवस्था से नाराज व्यापारियों ने सोनालिया चौक पर चक्का जाम किया। पुलिस और विद्युत विभाग के हस्तक्षेप के बाद सुधार कार्य शुरू, लेकिन व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

traders blocked the road at Sonaliya Chowk Due to the deteriorating electricity situation in Korba
सोनालिया चौक पर चक्का जाम - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कोरबा जिले में शनिवार को आए आंधी-तूफान और बारिश का असर अभी तक जारी है, जिसने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव डाला। कई घरों पर पेड़ गिरे, छज्जे उड़ गए, और कुछ लोग घायल भी हुए। इस प्राकृतिक आपदा के कारण शहर की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Trending Videos


शहर के कई इलाकों, जैसे श्रमिक बस्ती और मुख्य चौक-चौराहों पर, विद्युत आपूर्ति ठप है। इस स्थिति से नाराज व्यापारियों ने सोनालिया मुख्य चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने वाहन खड़े कर विद्युत विभाग के रवैये के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। सर्राफा व्यवसायी संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र लहरी ने बताया कि आंधी-तूफान के बाद विद्युत व्यवस्था की बदहाली से सभी परिचित हैं, लेकिन कोरबा जैसे पावर हब में भी लोगों को बिजली की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। बिजली न होने से उनका व्यवसाय ठप है, जिससे कई व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


व्यापारी सतीश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने शनिवार दोपहर 3 बजे से विद्युत विभाग को लगातार फोन कर सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी और कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते, जिसके चलते चक्का जाम उनकी मजबूरी बन गई।व्यापारी रवि देवांगन ने तंज कसते हुए कहा कि अगर औद्योगिक नगरी कोरबा का यह हाल है, तो अन्य जिलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे अगले दिन और उग्र आंदोलन करेंगे। चक्का जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझाने के बाद जाम समाप्त कराया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, और सुधार कार्य शुरू किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed