{"_id":"684703025269f4e3f5004642","slug":"two-accused-arrested-in-case-of-misdeed-of-a-girl-in-raigarh-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: चार्जर लौटाने के बहाने प्रेमिका को बुलाया, जंगल ले जाकर किया प्रेमी और पूर्व प्रेमी ने सामूहिक दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: चार्जर लौटाने के बहाने प्रेमिका को बुलाया, जंगल ले जाकर किया प्रेमी और पूर्व प्रेमी ने सामूहिक दुष्कर्म
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Mon, 09 Jun 2025 09:21 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में प्रेमी और पूर्व प्रेमी ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कापू थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल का चार्जर लौटाने के बहाने प्रेमी और पूर्व प्रेमी ने युवती को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

Trending Videos
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान संदीप तिर्की से 2021 से थी और दोनों के बीच बातचीत होती थी। दिसंबर 2021 में क्रिसमस की रात संदीप ने उसे घर से बुलाकर खेत में ले जाकर जबरदस्ती की थी, जिसके बाद उनके संबंध खराब हो गए और पीड़िता ने उससे बात करना बंद कर दिया। इस बीच पीड़िता का एक नाबालिग लड़के से संपर्क हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
छह जून 2025 की रात नाबालिग ने मोबाइल चार्जर लौटाने के बहाने पीड़िता को घर से बाहर बुलाया। वहां संदीप पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर पीड़िता को मोटरसाइकिल से जबरन जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया और साथ रहने का दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर कापू पुलिस ने धारा 137(2), 65(1), 3(5) बीएनएस और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी संदीप तिर्की और नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।