{"_id":"68177ed6fbfda2d9fd00bb99","slug":"two-girls-died-in-raigarh-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसों ने छीनी मासूमों की जिंदगी: शादी में करंट से बच्ची की गई जान, आम तोड़ने गई साक्षी की पेड़ से गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसों ने छीनी मासूमों की जिंदगी: शादी में करंट से बच्ची की गई जान, आम तोड़ने गई साक्षी की पेड़ से गिरकर मौत
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 04 May 2025 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो बच्चियों की मौत हो गई। एक तरफ शादी के टेंट में करंट से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, तमनार में पेड़ की डाल टूटने से 12 साल की साक्षी की जान चली गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

पुलिस सांकेतिक

Trending Videos
विस्तार
रायगढ़ जिले में रविवार को दो अलग-अलग हादसों ने परिवारों की खुशियां छीन लीं। पहली घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमीपाली में एक शादी समारोह के दौरान हुई, जहां टेंट के खंभे में करंट आने से सात साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। दूसरी घटना तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कुधरीपारा में हुई, जहां आम तोड़ने गई 12 साल की साक्षी सिदार की पेड़ की डाल टूटने से मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
शादी की खुशियां मातम में बदली
धरमजयगढ़ के ग्राम सेमीपाली में फिर सिंह राठिया के घर रविवार दोपहर शादी समारोह चल रहा था। दोपहर करीब दो बजे टेंट के खंभे में अचानक बिजली का करंट दौड़ गया। इसकी चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह बारात आई थी और सभी समारोह की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी यह हादसा हुआ। धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आम तोड़ने गई बच्ची की हादसे में मौत
दूसरी घटना तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कुधरीपारा में शनिवार शाम की है। 12 साल की साक्षी सिदार अपनी सहेलियों के साथ आम तोड़ने गई थी। तेज आंधी के दौरान पेड़ की एक डाल टूटकर साक्षी और अन्य बच्चों पर गिर गई। साक्षी को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं। परिजन साक्षी को तमनार अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तमनार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।