कबीरधाम में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत
पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमानकापा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
 
                            विस्तार
 
कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमानकापा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक ग्राम सगौना के रहने वाले थे और किसी काम से पास के गांव बिरनपुर जा रहे थे। इसी दौरान रहमानकापा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंचम बैगा, प्रेमलाल और चीनी बैगा के रूप में हुई है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया भेजा गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव की पहचान करवाई। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।