{"_id":"6330cdff4eabd75dbc1ab1ab","slug":"union-minister-said-chhattisgarh-government-should-not-politicize-the-availability-of-fertilizers","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरकों की उपलब्धता का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरकों की उपलब्धता का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए
पीटीआई, रायपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 26 Sep 2022 03:24 AM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ऐसे कई अन्य मुद्दे हैं जिनका राजनीतिकरण किया जा सकता है।’

केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा
- फोटो : Twitter
विस्तार
केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने राज्यों में किसानों के लिए केंद्र द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर रविवार को आरोप लगाया।
विज्ञापन

Trending Videos
रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री खुबा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में किसानों को कभी भी उर्वरकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के पास उपलब्ध उर्वरक के भंडार के आंकड़ों का हवाला दिया, जो खरीफ फसलों के मौजूदा मौसम के दौरान वितरित किए जाने हैं।
राज्य सरकार के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्र राज्य को पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति नहीं करता है, मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। ऐसे कई अन्य मुद्दे हैं जिनका राजनीतिकरण किया जा सकता है।’
उन्होंने कहा कि देश में पिछले आठ साल में जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है, एक बोरी उर्वरक का भी अभाव नहीं हुआ है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अतीत में दावा किया था कि केंद्र सरकार राज्य में पर्याप्त उर्वरकों की आपूर्ति नहीं कर रही है ।