सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Video of security guard accepting bribe in vehicle entry goes viral question raised on Excise Department in CG

CG: गाड़ी एंट्री के नाम पर रिश्वत लेते सुरक्षा गार्ड का वीडियो वायरल, आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

अमर उजाला नेटवर्क, रामानुजगंज Published by: अमन कोशले Updated Thu, 09 Oct 2025 11:07 AM IST
सार

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी अंतरराज्यीय बैरियर पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में गार्ड वाहन चालक से खुलेआम गाड़ी एंट्री के नाम पर पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है

विज्ञापन
Video of security guard accepting bribe in vehicle entry goes viral question raised on Excise Department in CG
गाड़ी एंट्री के नाम पर रिश्वत लेते सुरक्षा गार्ड का वीडियो वायरल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी अंतरराज्यीय बैरियर पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में गार्ड वाहन चालक से खुलेआम गाड़ी एंट्री के नाम पर पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वाहन चालक ने ही रिकॉर्ड कर वायरल किया, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया।




जानकारी के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहा गार्ड रुस्तम भारती है, जिसे आबकारी विभाग द्वारा नियुक्त प्लेसमेंट कंपनी के माध्यम से बैरियर पर ड्यूटी पर लगाया गया था। वह बलंगी पुलिस चौकी अंतर्गत अंतरराज्यीय बैरियर पर तैनात था, जहाँ वाहनों की चेकिंग कर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अवैध वसूली से उजागर हुई लापरवाही
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्यप्रदेश से सटा हुआ है। सीमा से होकर अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की संभावना को देखते हुए रामानुजगंज, धनवार और बलंगी में विशेष चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इनका उद्देश्य अवैध व्यापार पर रोक लगाना है। मगर वायरल वीडियो से यह सवाल उठने लगे हैं कि जब चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी ही रिश्वत लेकर वाहनों को पास कर रहे हैं, तो इन चेक पोस्ट्स का अस्तित्व ही बेमानी हो जाता है।

प्रशासन पर दबाव, जांच की मांग
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो तस्करी को बढ़ावा मिलेगा और विभाग की साख पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा। फिलहाल मामले के सामने आने के बाद आबकारी विभाग और जिला प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

वायरल वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि चेक पोस्टों की निगरानी, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। यदि समय रहते ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह न सिर्फ तस्करी को बढ़ावा देगा बल्कि सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर भी अविश्वास पैदा करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed