{"_id":"69634ce80f62d3a6fb0783fb","slug":"vyapam-wrad25-recruitment-application-process-begins-for-assistant-cartographer-posts-exam-to-be-held-in-march-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्यापम WRAD25 भर्ती: सहायक मानचित्रकार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मार्च में होगी परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
व्यापम WRAD25 भर्ती: सहायक मानचित्रकार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मार्च में होगी परीक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर में सहायक मानचित्रकार (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा WRAD25 की अधिसूचना जारी कर दी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर में सहायक मानचित्रकार (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा WRAD25 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगी।
व्यापम के मुताबिक इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 2 फरवरी 2026 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। तय समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन पूरा करने की सलाह दी गई है।
आवेदन में गलती सुधारने का अवसर
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यदि किसी तरह की त्रुटि हो जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए अलग से समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी 3 फरवरी से 5 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक) अपनी आवेदन जानकारी में सुधार कर सकेंगे। इसके बाद सुधार की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
सहायक मानचित्रकार (सिविल) पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च 2026, रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। सभी परीक्षा केंद्र रायपुर शहर में बनाए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 9 मार्च 2026 से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
जरूरी सूचना
Trending Videos
व्यापम के मुताबिक इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 2 फरवरी 2026 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। तय समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन पूरा करने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन में गलती सुधारने का अवसर
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय यदि किसी तरह की त्रुटि हो जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए अलग से समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी 3 फरवरी से 5 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक) अपनी आवेदन जानकारी में सुधार कर सकेंगे। इसके बाद सुधार की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
सहायक मानचित्रकार (सिविल) पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 मार्च 2026, रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। सभी परीक्षा केंद्र रायपुर शहर में बनाए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 9 मार्च 2026 से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
जरूरी सूचना
- आवेदन शुरू: 9 जनवरी 2026
- आवेदन की अंतिम तिथि: 2 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक)
- सुधार अवधि: 3 से 5 फरवरी 2026
- प्रवेश पत्र जारी: 9 मार्च 2026
- परीक्षा तिथि: 15 मार्च 2026
- परीक्षा समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
- परीक्षा केंद्र: रायपुर