सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Chhattisgarh government employees get major relief: Dearness Allowance hiked by 3%, now DA is 58%

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत: महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब 58% हुआ डीए, सीएम साय ने की घोषणा

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sun, 11 Jan 2026 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को नई सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस फैसले के बाद कर्मचारियों को अब मूल वेतन का 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

Chhattisgarh government employees get major relief: Dearness Allowance hiked by 3%, now DA is 58%
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को नई सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस फैसले के बाद कर्मचारियों को अब मूल वेतन का 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के लगभग 3.9 लाख सरकारी कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा।
Trending Videos


मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के कल्याण और उनके प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे पहले अगस्त 2025 में राज्य सरकार ने DA में 2 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिससे महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हुआ था। अब नई बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के बीच अतिरिक्त राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। ट्रांसफर नीति, पदोन्नति प्रक्रिया और कार्यस्थल व्यवस्थाओं में सुधार कर प्रशासन को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और कर्मचारी-हितैषी बनाया गया है। साथ ही सुशासन एवं अभिसरण विभाग के गठन से नागरिक और कर्मचारी केंद्रित शासन प्रणाली को मजबूती मिली है।

उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के समय पर भुगतान को सरकार ने प्राथमिकता दी है, ताकि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा विधानसभा में पेंशन फंड विधेयक पारित कर छत्तीसगढ़ पेंशन फंड की मजबूत कानूनी व्यवस्था भी बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी नवाचारों के माध्यम से कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाई गई है और प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के जरिए उन्हें बदलते दौर की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed