सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   alert

जम्मू कश्मीर में फिदायीन हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों सतर्क

ब्यूरो/अमर उजाला, चंपावत। Updated Sun, 18 Sep 2016 10:51 PM IST
विज्ञापन
alert
टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर कांबिंग करते एसएसबी के जवान। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos
 जम्मू कश्मीर के उड़ी में हुए फिदायीन हमलेे के मद्देनजर कुमाऊं के सामरिक स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना और अर्धसैनिक बलों की छावनी सहित सभी संवेदनशील स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। विशेषकर नेपाल से भारत आने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है।
Trending Videos

डीआईजी कुमाऊं रेंज अजय रौतेला ने कुमाऊं के पंतनगर एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी और अन्य स्थलों की चेकिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष निगाह रखने को कहा गया है। इधर, एसएसबी के कमांडेंट केसी राणा के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर कांबिंग शुरू कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि एसएसबी सीमा पर पहले से ही सतर्क है, लेकिन अब और अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्णागिरि मार्ग के बूम में तैनात एसएसबी की 57वीं वाहिनी की सी कंपनी ने इंचार्ज केशव राम के नेतृत्व में सघन कांबिंग की। कंपनी इंचार्ज ने बताया उच्च स्तर से नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर चौकस रहने के निर्देश मिले हैं। इधर, एसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर पुलिस और खुफिया तंत्र ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। सीओ राजन सिंह रौतेला और प्रभारी कोतवाल उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही करने वालों की सघन चेकिंग की। पुलिस ने टनकपुर के होटलों में भी चेकिंग कर वहां ठहरे लोगों से गहन पूछताछ की। 

इधर, बनबसा में एसएसबी 57वीं वाहिनी के प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि सीमा पर पिलर संख्या 5 से धनुष पुल बीओपी पिलर संख्या 11 तक सघन पेट्रोलिंग की जा रही है। धनुष पुल स्थित एसएसबी डी कंपनी के प्रभारी एसआई कलजी सोढ़ा ने बताया बंगाली कॉलोनी स्थित बीओपी से धनुषपुल तक एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed