{"_id":"68c7adfb6cd421f50d04a185","slug":"delhi-bmw-accident-news-finance-ministry-deputy-secretary-dies-after-car-hits-bike-at-dhaula-kuan-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BMW Accident: 'BMW ने मारी टक्कर...बाइक बस से टकराई', कैसे हुई डिप्टी सेक्रेटरी की मौत? चश्मदीद ने सुनाई कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BMW Accident: 'BMW ने मारी टक्कर...बाइक बस से टकराई', कैसे हुई डिप्टी सेक्रेटरी की मौत? चश्मदीद ने सुनाई कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
Delhi BMW Accident Case: दिल्ली के छावनी मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

delhi accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र के धौलाकुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू कार और बाइक की टक्कर में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई है। उनकी पत्नी और कार चला रही महिला और उसका कारोबारी पति घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार व बाइक जब्त कर ली है।
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस के उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर एक बजे हादसे की सूचना मिली। दिल्ली कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां एक बीएमडब्ल्यू कार सड़क पर तिरछी खड़ी थी और एक बाइक मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास सड़क के डिवाइडर के पास क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थी, जिसने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर वित्त मंत्रालय में उप सचिव नवजोत सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ जा रहे थे। हादसे के बाद दोनों घायल हो गए।

Trending Videos
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस के उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर एक बजे हादसे की सूचना मिली। दिल्ली कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां एक बीएमडब्ल्यू कार सड़क पर तिरछी खड़ी थी और एक बाइक मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास सड़क के डिवाइडर के पास क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार एक महिला चला रही थी, जिसने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर वित्त मंत्रालय में उप सचिव नवजोत सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ जा रहे थे। हादसे के बाद दोनों घायल हो गए।
गुरुग्राम निवासी आरोपी महिला गगनप्रीत कौर और उसके पति परीक्षित कैब से घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को आसपास के अस्पताल के बजाय 22 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले गए।
चोट लगने के कारण नवजोत सिंह की मौत
डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने ही पुलिस को बताया कि चोट लगने के कारण नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनकी पत्नी के साथ ही आरोपी महिला और उसके पति घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने ही पुलिस को बताया कि चोट लगने के कारण नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनकी पत्नी के साथ ही आरोपी महिला और उसके पति घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक मौके पर मिली
पुलिस ने घटना स्थल के सीटीटीवी कैमरों की जांच की। इससे पता चला कि कार सेंट्रल वर्ज से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक एक बस से टकरा गई। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक मौके पर मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने घटना स्थल के सीटीटीवी कैमरों की जांच की। इससे पता चला कि कार सेंट्रल वर्ज से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक एक बस से टकरा गई। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक मौके पर मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।
हरिनगर में रहते थे नवजोत सिंह
पुलिस ने क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि नवजोत सिंह हरिनगर में रहते थे। आरोपी महिला भी घायल है, इसलिए पुलिस पूछताछ के लिए उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है।
पुलिस ने क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि नवजोत सिंह हरिनगर में रहते थे। आरोपी महिला भी घायल है, इसलिए पुलिस पूछताछ के लिए उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है।
पुलिस का बयान सामने आया
दिल्ली पुलिस ने कहा कि धारा 281/125B/105/238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान एफएसएल टीम और अपराध टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल की भी जांच हो रही है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि धारा 281/125B/105/238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान एफएसएल टीम और अपराध टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल की भी जांच हो रही है।
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी महिला और उसका पति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। वे घोड़े के चमड़े की काठी, सीट, कवर, बेल्ट आदि बनाने का व्यवसाय करते हैं। आगे की जांच जारी है।