{"_id":"56eeffd74f1c1bcc26f1569e","slug":"azam-khan","type":"story","status":"publish","title_hn":"चुपके से सबको ठग लिया पीएम नेः आजम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चुपके से सबको ठग लिया पीएम नेः आजम
अमर उजाला ब्यूरो/संभल
Updated Mon, 21 Mar 2016 01:23 AM IST
विज्ञापन
आजम खान 2
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सियासी तीर चलाए। उन्होंने कहा कि 100 दिन में न काला धन आया। न दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला और न ही सबको चौबीस घंटे बिजली मिल सकी। यदि वायदों पर गौर फरमाएं तो आप खुद समझ जाएंगे कि सबको चुपके से ठग लिया पीएम ने।
कैबिनेट मंत्री आजम खां रविवार को शाम सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तथा आगे के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार एक वर्ष की नहीं है, छह वर्ष की है। यानि एक और कार्यकाल सपा को मिलेगा। चुनाव में सपा ही जीतेगी। क्योंकि सपा ने सभी वायदे पूरे कर दिए हैं। ओपेनियन पोल के बारे में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- हम भी उन्हें चंदा करके दे देंगे पैसे। राय हमारे पक्ष में आ जाएगी।
कैबिनेट मंत्री आजम खां रविवार को शाम सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तथा आगे के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार एक वर्ष की नहीं है, छह वर्ष की है। यानि एक और कार्यकाल सपा को मिलेगा। चुनाव में सपा ही जीतेगी। क्योंकि सपा ने सभी वायदे पूरे कर दिए हैं। ओपेनियन पोल के बारे में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- हम भी उन्हें चंदा करके दे देंगे पैसे। राय हमारे पक्ष में आ जाएगी।