{"_id":"6946df9d2678cda5a80f0a41","slug":"fir-filed-against-four-people-in-connection-with-the-deadly-attack-etawa-news-c-216-1-etw1005-135083-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"जानलेवा हमले के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जानलेवा हमले के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
बकेवर। कस्बा लखना में शुक्रवार को साढ़ू के घर आकर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। विवाद में घटनास्थल पर ही दूर खड़े एक व्यक्ति को गोली छूकर निकल गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा लखना में न्यू दीक्षितान मुहाल निवासी शिव सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला राघवेंद्र सोनू जो उनका सगा साढू भी लगता है। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे जब अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी राघवेंद्र यादव उर्फ सोनू अपने भाई बीनू, पिता ओमप्रकाश यादव व संगीत निवासी नगला कल आ गए और गाली गलौज करने लगे। उसने रोका तो उन्होंने जान से मारने के लिए दौड़ पड़े। राघवेंद्र उर्फ सोनू ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली पास खड़े एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति श्याम दुबे के हाथ को छूकर निकल गई। पुलिस ने चारों के विरुद्ध जानलेवा हमले के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा लखना में न्यू दीक्षितान मुहाल निवासी शिव सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाला राघवेंद्र सोनू जो उनका सगा साढू भी लगता है। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे जब अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी राघवेंद्र यादव उर्फ सोनू अपने भाई बीनू, पिता ओमप्रकाश यादव व संगीत निवासी नगला कल आ गए और गाली गलौज करने लगे। उसने रोका तो उन्होंने जान से मारने के लिए दौड़ पड़े। राघवेंद्र उर्फ सोनू ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली पास खड़े एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति श्याम दुबे के हाथ को छूकर निकल गई। पुलिस ने चारों के विरुद्ध जानलेवा हमले के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन