{"_id":"6946ec68fa641fa8c103f224","slug":"following-unrest-in-bangladesh-security-has-been-increased-in-india-s-border-districts-tripura-cm-statement-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों में बढ़ी चौकसी, कोलकाता पुलिस अलर्ट, त्रिपुरा CM बोले- पूरी तरह तैयार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों में बढ़ी चौकसी, कोलकाता पुलिस अलर्ट, त्रिपुरा CM बोले- पूरी तरह तैयार
एन. अर्जुन, कोलकाता/अगरतला
Published by: लव गौर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:05 AM IST
सार
बंगालः भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों में बढ़ी चौकसी, कोलकाता पुलिस अलर्ट, त्रिपुरा CM बोले- पूरी तरह तैयार
विज्ञापन
भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गई चौकसी
- फोटो : ANI Photos
विज्ञापन
विस्तार
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई हिस्सों में शनिवार (20 दिसंबर) को भी विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान भारत विरोधी बयानबाजी देखने को मिली। बांग्लादेश में जारी अस्थिर हालात के मद्देनजर भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों में पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सीमाओं पर कड़ी निगरानी के साथ गश्त बढ़ा दी गई है।
इस बीच, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. माणिक साहा ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा मुस्तैद
बांग्लादेश के हालातों को देखते हुए बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ लगते जिलों में बीएसएफ, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ उन क्षत्रों पर विशेष ध्यान रख रही है, जहां पर अभी तारबंदी नहीं हो पाई है या फिर जंगल और नदी का क्षेत्र है। इसके साथ ही उन जिलों के पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है, जिनकी सीमा बांग्लादेश के साथ लगती हैं।
कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी
इधर, कोलकाता में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि पार्क स्ट्रीट समेत प्रमुख सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दिन के साथ-साथ रात की गश्त भी तेज कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
ये भी पढ़ें: Bangladesh Unrest: कोलकाता में बांग्ला पोक्खो का विरोध मार्च, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का लगाया आरोप
हर परिस्थिति से निपटने को तैयारः माणिक
उधर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. माणिक साहा ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सीमा से जुड़ी सभी जानकारियां नियमानुसार केंद्र सरकार को भेजी जा रही हैं। मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हालात बिगड़ने की आशंका पहले से थी। उनके देश छोड़ते ही जेलों के खुलने से अपराधियों और उग्र तत्वों की रिहाई हुई, जिससे हालात और खराब हुए।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश अशांत क्यों: उन्मादी भीड़ ने सात साल की बच्ची को जिंदा जलाया, हादी के जनाजे में भारत विरोधी नारे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन और उन्नत निगरानी प्रणालियों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
Trending Videos
इस बीच, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. माणिक साहा ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा मुस्तैद
बांग्लादेश के हालातों को देखते हुए बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ लगते जिलों में बीएसएफ, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ उन क्षत्रों पर विशेष ध्यान रख रही है, जहां पर अभी तारबंदी नहीं हो पाई है या फिर जंगल और नदी का क्षेत्र है। इसके साथ ही उन जिलों के पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है, जिनकी सीमा बांग्लादेश के साथ लगती हैं।
कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी
इधर, कोलकाता में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि पार्क स्ट्रीट समेत प्रमुख सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दिन के साथ-साथ रात की गश्त भी तेज कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
ये भी पढ़ें: Bangladesh Unrest: कोलकाता में बांग्ला पोक्खो का विरोध मार्च, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का लगाया आरोप
हर परिस्थिति से निपटने को तैयारः माणिक
उधर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. माणिक साहा ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सीमा से जुड़ी सभी जानकारियां नियमानुसार केंद्र सरकार को भेजी जा रही हैं। मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हालात बिगड़ने की आशंका पहले से थी। उनके देश छोड़ते ही जेलों के खुलने से अपराधियों और उग्र तत्वों की रिहाई हुई, जिससे हालात और खराब हुए।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश अशांत क्यों: उन्मादी भीड़ ने सात साल की बच्ची को जिंदा जलाया, हादी के जनाजे में भारत विरोधी नारे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन और उन्नत निगरानी प्रणालियों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।