Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Pollution: Situation in Delhi has become serious, people are suffering! Know the AQI? | Top News | AQI
{"_id":"6946fe1312ed55d48106dc60","slug":"delhi-pollution-situation-in-delhi-has-become-serious-people-are-suffering-know-the-aqi-top-news-aqi-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution: दिल्ली में गंभीर हुए हालात, लोग बेहाल! जानें AQI? | Top News | AQI","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Pollution: दिल्ली में गंभीर हुए हालात, लोग बेहाल! जानें AQI? | Top News | AQI
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 21 Dec 2025 01:20 AM IST
Link Copied
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है ठंड के बीच प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोग बेहाल है। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया है. यहां देर शाम तक औसतन AQI 400 के आसपास रिपोर्ट किया गया, अगर इसको देखें तो जो गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के 22 निगरानी केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर रहा, जबकि 4 इलाकों में यह 450 के पार पहुंच गया, इतना ही नहीं इससे लोगों की सेहत पर खतरा और बढ़ गया है। वहीं प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिल्ली के बाहर से आने वाली निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई है, जो BS-6 मानकों पर खरी नहीं उतरतीं. इसके साथ ही ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम को भी सख्ती से लागू किया गया है. इतना ही नहीं जिस भी गाड़ी के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं है, उन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है. जबकि दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने भी अलर्ट किया है अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं. बरहाल प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण रविवार और सोमवार को भी दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी में बने रहने की आशंका है, जिसको लेकर चिंता और बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. दूसरी तरफ आसमान में बादल रह सकते हैं और हवा की गति भी धीमी पड़ने की संभावना है.ऐसे में इन परिस्थितियों में प्रदूषकों का फैलाव नहीं हो पाता है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. फिलहाल मामलें चिंताजनक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।