Hindi News
›
Video
›
India News
›
VB-G RAM-G Bill: What did Sanjay Singh say on changing the name of MNREGA? | Amar Ujala
{"_id":"6944531b7e839aa1260bf690","slug":"vb-g-ram-g-bill-what-did-sanjay-singh-say-on-changing-the-name-of-mnrega-amar-ujala-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VB-G RAM-G Bill: मनरेगा का नाम बदलने पर क्या बोले संजय सिंह? | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
VB-G RAM-G Bill: मनरेगा का नाम बदलने पर क्या बोले संजय सिंह? | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 19 Dec 2025 12:46 AM IST
Link Copied
इन दिनों मनरेगा के विवाद का मामला काफी चर्चा में इसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है इस बीच लोकसभा में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), 2025 यानी VB-G RAM-G बिल पास हो गया. इस बीच, राज्यसभा में इस पर चर्चा जारी है. बिल पर बहस के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भड़क गए.उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राम के नाम पर खेल मत खेलिए. गांधी राम भक्त थे, राम भगवान भी अपने भक्त का नाम हटाने से खुश नहीं होंगे. आपको श्राप देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा की इस जी राम जी योजना से राम का सम्मान कर रहे हैं या अपमान कर रहे हैं? भारी विरोध के बीच मनरेगा की जगह नया रोजगार बिल जी राम जी लोकसभा से पास हो गया. इस दौरान विपक्षी सांसदों की तरफ से जमकर हंगामा और नारेबाजी की गई. बता दे की इस बिल में 125 दिन रोजगार का नियम है जबकि मनरेगा में 100 दिन. मनरेगा में सिर्फ केंद्र का खर्च होता है जबकि नई स्कीम में केंद्र के साथ राज्यों को भी आर्थिक योगदान देना होगा. राज्यों के हिसाब से अलग-अलग योगदान का अनुपात अलग-अलग हो सकता है। बता दे की केंद्र सरकार ने लोकसभा में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) पेश कर दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकसभा के पटल पर पुनर्स्थापित किया, जिसके बाद अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) के नाम के साथ इसके कई नियमों को बदलने पर सदन में चर्चा होगी और सांसदों से मंजूरी मिलने के बाद मनरेगा की जगह वीबी-जी राम जी अस्तित्व में आएगा। ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो केंद्र सरकार मनरेगा के तहत ग्रामीणों को सिर्फ रोजगार तक सीमित न रखने पर जोर दे रही है और नए विधेयक से ऐसे मॉडल की स्थापना करने की तैयारी कर रही है, जिससे गांव के स्तर पर विकास कार्यों की दिशा तय हो। जिन चार प्राथमिकताओं का जिक्र किया गया है, उन्हें लेकर रोजगार और विकास कार्यों के क्षेत्र भी बताए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।