{"_id":"694183779cee8a32a303e025","slug":"pm-modi-was-welcomed-in-this-manner-in-ethiopia-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"इथियोपिया में इस अंदाज में हुआ PM Modi का स्वागत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इथियोपिया में इस अंदाज में हुआ PM Modi का स्वागत
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 16 Dec 2025 09:36 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद मंगलवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा है, जिसे दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद आगे बढ़कर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगाया। स्वागत का यह अंदाज दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत और कूटनीतिक निकटता को भी दर्शाता नजर आया।
एयरपोर्ट से होटल तक का सफर भी खास रहा। प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद कार चलाकर पीएम मोदी को होटल लेकर गए। रास्ते में उन्होंने अदीस अबाबा का विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क भी दिखाया। यह दृश्य कूटनीति से आगे बढ़कर दोस्ती और भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है। पीएम मोदी अबी अहमद अली के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे हैं।
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके अलावा वह इथियोपियाई संसद को भी संबोधित करेंगे। दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल सहयोग और BRICS मंच पर समन्वय को और मजबूत करने पर चर्चा की उम्मीद है। अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है, जिससे इस दौरे का रणनीतिक महत्व और बढ़ जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर इथियोपिया में रहने वाला भारतीय समुदाय खासा उत्साहित नजर आया। जिस होटल में पीएम मोदी ठहरे हैं, वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एक छोटी बच्ची ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। होटल परिसर ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी–मोदी’ के नारों से गूंज उठा। हाथों में तिरंगा लिए भारतीय नागरिक पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।
इथियोपिया में भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्कूल के छात्रों में भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खास उत्साह देखा गया। स्कूल के प्रधान अब्राहम ने बताया कि यहां भारतीय पाठ्यक्रम और किताबों के आधार पर पढ़ाई हो रही है और इस साल स्कूल को CBSE से मान्यता भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि इथियोपिया के माता-पिता शिक्षा को बहुत महत्व देते हैं और भारतीय शिक्षा प्रणाली को भरोसे के साथ अपनाते हैं।
भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भारत–इथियोपिया सहयोग के सकारात्मक असर भी गिनाए। रामेंद्र शाह ने कहा कि दोनों देशों के सहयोग से इथियोपिया में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है। कई अस्पताल भारतीय संस्थानों के साथ मिलकर शोध कर रहे हैं। महात्मा गांधी अस्पताल 400 बेड के विस्तार की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी की यह यात्रा स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में भारत की मदद को और बढ़ाएगी।
भारत से रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि यह उनकी पहली इथियोपिया यात्रा है और अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय होने के कारण विशेष महत्व रखता है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को G20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि यह दौरा भारत–इथियोपिया रिश्तों को नई ऊंचाई देगा, ठीक वैसे ही जैसे हालिया जॉर्डन यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।