Hindi News
›
Video
›
India News
›
Is Shashi Tharoor happy with Congress's defeat in Thiruvananthapuram Kerala civic elections?
{"_id":"693dea41666e43d9f30d3de5","slug":"is-shashi-tharoor-happy-with-congress-s-defeat-in-thiruvananthapuram-kerala-civic-elections-2025-12-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"तिरुवनंतपुरम केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार से खुश है शशि थरूर?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तिरुवनंतपुरम केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार से खुश है शशि थरूर?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sun, 14 Dec 2025 04:05 AM IST
Link Copied
केरल की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर चर्चा के केंद्र में हैं। वजह है स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक सफलता और उस पर थरूर की सार्वजनिक प्रतिक्रिया। जहां एक ओर कांग्रेस-नीत यूडीएफ की राज्य स्तर पर जीत पर उन्होंने खुशी जताई, वहीं अपने ही संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बढ़त को खुले तौर पर स्वीकार करते हुए विरोधी दल को बधाई देना कई सियासी संकेत दे गया है। थरूर ने इसे “लोकतंत्र की खूबसूरती” बताते हुए जनता के फैसले का सम्मान करने की बात कही है।
तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों के नतीजों में बीजेपी समर्थित एनडीए ने 50 सीटों पर जीत दर्ज कर वाम मोर्चे के 45 साल के वर्चस्व को तोड़ दिया। एलडीएफ को 29, यूडीएफ को 19 सीटें मिलीं, जबकि दो वार्ड निर्दलीयों के खाते में गए। बहुमत से महज एक सीट दूर यह प्रदर्शन 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए बड़े मनोबल के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि राजधानी तिरुवनंतपुरम के नतीजे केरल की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत माने जा रहे हैं।
इन नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! नगर निगम में बीजेपी-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है।” पीएम मोदी ने कहा कि केरल की जनता अब यूडीएफ और एलडीएफ दोनों से ऊब चुकी है और उन्हें भरोसा है कि विकसित केरल की दिशा में केवल एनडीए ही ठोस काम कर सकता है।
इसी बीच शशि थरूर का बयान कांग्रेस के भीतर असहजता का कारण बन गया। थरूर ने एक्स पर लिखा, “मैं तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के ऐतिहासिक प्रदर्शन को स्वीकार करता हूं और नगर निगम में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। यह राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं ने शासन में स्पष्ट बदलाव की मांग करने वाली पार्टी को पुरस्कृत किया है और यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
थरूर के बदले-बदले मिजाज पर पहले से ही नजरें टिकी थीं। हाल के महीनों में वे कांग्रेस आलाकमान की कई अहम बैठकों से दूरी बनाते दिखे। राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक और सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली रणनीतिक बैठक में उनकी गैरमौजूदगी को भी राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा गया। वहीं केंद्र सरकार के कुछ कदमों और प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की सार्वजनिक सराहना ने अटकलों को और हवा दी।
खासतौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद थरूर की भूमिका चर्चा में रही। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करने के लिए भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में थरूर एक प्रमुख चेहरा रहे। उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका, ब्राजील और कोलंबिया जैसे देशों का दौरा कर आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखा। इसे कूटनीतिक सफलता माना गया, लेकिन कांग्रेस के भीतर इसे लेकर मतभेद भी उभरे।
इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में आयोजित राज्य भोज में थरूर की मौजूदगी और प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक कूटनीति की सराहना ने पार्टी के भीतर सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और सांसद जयराम रमेश के तंज इस असहजता को साफ दर्शाते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शशि थरूर खुद को पारंपरिक पार्टी लाइन से ऊपर रखकर एक “स्टेट्समैन” की छवि गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जहां राष्ट्रीय हित, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनादेश को प्राथमिकता दी जाती है। हालांकि थरूर बार-बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे केरल के हितों, सुशासन और जनता की जरूरतों के लिए काम करते रहेंगे। लेकिन तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत और उस पर उनकी प्रतिक्रिया ने कांग्रेस के लिए जहां असहजता बढ़ाई है, वहीं बीजेपी के लिए यह स्वीकार्यता और विस्तार का बड़ा संकेत बनकर उभरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।