Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump tariffs to end: 50% reciprocal tariffs imposed on India to end? Will the US concede defeat?
{"_id":"693cfdea9dd28dc52e02c833","slug":"trump-tariffs-to-end-50-reciprocal-tariffs-imposed-on-india-to-end-will-the-us-concede-defeat-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariff to End ? भारत पर लगाए गए 50% पारस्परिक टैरिफ का होगा अंत? हार मानेगा अमेरिका !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariff to End ? भारत पर लगाए गए 50% पारस्परिक टैरिफ का होगा अंत? हार मानेगा अमेरिका !
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Sat, 13 Dec 2025 11:17 AM IST
Link Copied
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के तीन सदस्यों ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को एक अहम प्रस्ताव पेश किया है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस राष्ट्रीय आपातकालीन घोषणा को समाप्त करना है, जिसके आधार पर भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया गया था। सांसदों ने इन टैरिफ उपायों को “गैरकानूनी” करार देते हुए कहा कि इससे न केवल अमेरिका और भारत के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि अमेरिकी श्रमिकों, उपभोक्ताओं और उद्योगों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।
यह प्रस्ताव कांग्रेस सदस्य डेबोरा रॉस, मार्क वीजी और भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में पेश किया गया है। सांसदों का कहना है कि राष्ट्रपति द्वारा आपातकालीन शक्तियों का इस तरह इस्तेमाल करना संविधान की भावना के खिलाफ है और इससे व्यापारिक स्थिरता कमजोर होती है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है।
प्रतिनिधि सभा में पेश किया गया यह प्रस्ताव सीनेट में पहले से मौजूद एक द्विदलीय प्रस्ताव के बाद सामने आया है। सीनेट में पेश उस प्रस्ताव का उद्देश्य ब्राजील पर लगाए गए इसी तरह के टैरिफ को समाप्त करना और भविष्य में राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आपातकालीन शक्तियों के इस्तेमाल को सीमित करना है। प्रतिनिधि सभा के सांसदों का मानना है कि यदि इस तरह की शक्तियों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो इससे अमेरिका की व्यापार नीति में अनिश्चितता बनी रहेगी और वैश्विक साझेदारों के साथ संबंध और कमजोर होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।