{"_id":"693b6225cd3513fb550e2be6","slug":"see-what-the-weather-is-like-in-your-area-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 12 Dec 2025 06:00 AM IST
दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। राजधानी में शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कोहरा भी बढ़ेगा और ठंड सुबह-शाम के समय और ज्यादा महसूस होगी। विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दो दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। इसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे पारा पुनः सामान्य स्थिति की ओर लौटेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा, यानी रात और सुबह के समय ठंड का प्रभाव ज्यादा होगा। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर रहने की उम्मीद है, लेकिन इसके बाद दिन का तापमान फिर सामान्य से कम होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि शुरुआती दो दिनों में आसमान साफ रहेगा, जबकि इसके बाद आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा और उसके बाद दो दिनों तक मध्यम कोहरा छा सकता है। ऐसे में सुबह-सुबह दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है।
उधर, गुरुवार को सुबह से ही ठंडक शहरवासियों को महसूस हुई। हालांकि दोपहर के समय हल्की धूप ने कुछ राहत दी। दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.8 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर भी दिन भर बदलता रहा। अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंची, जबकि न्यूनतम आर्द्रता 50 प्रतिशत रही, जिससे सुबह के समय ठंड और बाद में हल्की गर्मी दोनों का अहसास हुआ।
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तापमान में भी मामूली अंतर देखने को मिला। लोधी रोड सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री रहा। आया नगर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री और रिज व पालम में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। हालांकि सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा, जिससे ठंड की तासीर और बढ़ सकती है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कुल मिलाकर दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साफ संकेत हैं और कोहरे की मौजूदगी से सुबह का मौसम और ज्यादा सर्द महसूस होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।