{"_id":"6939fa7aefc0049dfb0f18c5","slug":"pm-modi-speaks-to-netanyahu-over-phone-meets-italian-deputy-pm-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी की नेतन्याहू से कॉल पर बात, इटली के डिप्टी पीएम से मुलाकात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पीएम मोदी की नेतन्याहू से कॉल पर बात, इटली के डिप्टी पीएम से मुलाकात
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 11 Dec 2025 04:25 AM IST
बुधवार (10 दिसंबर) को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई फोन पर बातचीत ने एक बार फिर भारत–इस्राइल रणनीतिक रिश्तों में नई ऊर्जा भर दी है। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने ‘बहुत जल्द’ आमने-सामने मुलाकात करने पर सहमति जताई है। बातचीत को “गर्मजोशी भरी और मित्रतापूर्ण” बताते हुए इस्राइल पीएमओ ने कहा कि दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा रणनीति को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं।
पिछले एक वर्ष के दौरान इस्राइल के कई उच्च-स्तरीय मंत्रियों पर्यटन मंत्री हैम काट्ज, उद्योग मंत्री नीर बरकत, कृषि मंत्री एवी डिचटर और वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने भारत का दौरा किया। इन यात्राओं ने दोनों देशों के बीच Free Trade Agreement (FTA) को अंतिम रूप देने की दिशा में गति प्रदान की है। स्मोट्रिच की भारत यात्रा के दौरान द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) पर हस्ताक्षर हुए, जबकि पिछले महीने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की इस्राइल यात्रा के दौरान FTA की ओर ले जाने वाले TOR पर मुहर लगी।
कुछ रिपोर्ट्स में सुरक्षा कारणों से नेतन्याहू की भारत यात्रा के स्थगित होने का दावा किया गया था, जिसे इस्राइल पीएमओ ने पूरी तरह खारिज कर दिया। इस्राइल ने भारत की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर ‘पूरा भरोसा’ जताते हुए कहा कि दोनों देश यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।
दूसरी ओर, भारत–इटली संबंधों में भी नई गर्माहट देखने को मिली है। इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं और बुधवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात ‘बहुत सकारात्मक’ रही। ताजानी ने कहा कि भारत और इटली के बीच औद्योगिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है।
उनकी बातचीत में खास जोर इंडिया–मिडिल ईस्ट–यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEEC) और रूस–यूक्रेन युद्ध पर रहा। ताजानी ने साफ कहा कि भारत शांति समझौते में एक निर्णायक भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।
ताजानी ने बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से उन्होंने PM मोदी को अगले वर्ष इटली आने का औपचारिक निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को “उत्कृष्ट चर्चा” बताया।
IMEEC, जिसकी घोषणा 2023 के नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी, भारत–मध्य पूर्व–यूरोप को जोड़ने वाला एक महत्वाकांक्षी व्यापारिक मार्ग है। ताजानी का कहना है कि मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पहले से अधिक स्थिर दिख रही है, जिससे IMEEC को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ होता है। उन्होंने कहा कि “भारत और इटली फ्रंट लाइन पर हैं, और हालात सुधर रहे हैं, इसलिए परियोजना में तेजी संभव है।”
सऊदी अरब की अपनी हालिया यात्रा में भी ताजानी ने IMEEC पर बातचीत की थी और संकेत दिए थे कि जैसे ही हालात पूरी तरह स्थिर होंगे, इस परियोजना पर तेज गति से काम शुरू होगा।
नेतन्याहू–मोदी की जल्द होने वाली मुलाकात, भारत–इस्राइल FTA की गति और इटली के साथ IMEEC को लेकर नई प्रतिबद्धता ये तीनों घटनाएँ बताती हैं कि भारत की वैश्विक कूटनीतिक भूमिका निरंतर मजबूत हो रही है। मध्य पूर्व से लेकर यूरोप तक भारत को एक स्थिर, विश्वसनीय और निर्णायक साझेदार के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले दिनों में भारत की रणनीतिक ताकत को और विस्तार देता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।