Hindi News
›
Video
›
India News
›
Imran Khan News: Former PM's sisters were showered with water in the cold outside Adiala Jail, what happened?
{"_id":"693903d9f771ef50520707ae","slug":"imran-khan-news-former-pm-s-sisters-were-showered-with-water-in-the-cold-outside-adiala-jail-what-happened-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Imran Khan News: अदियाला जेल के बाहर पूर्व PM की बहनों पर ठंड में पानी की बौछार हुई, क्या-क्या हुआ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Imran Khan News: अदियाला जेल के बाहर पूर्व PM की बहनों पर ठंड में पानी की बौछार हुई, क्या-क्या हुआ?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 10:53 AM IST
Link Copied
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के खिलाफ बोलना महंगा पड़ गया। पहले इमरान ख़ान की बहनों को अपने भाई से साप्ताहिक मुलाक़ात नहीं करने दी गई, उसके बाद जेल के गेट से 50 मीटर दूर बैरिकेड के पास 11 घंटे तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं तीनो बहनों और समर्थकों को हटाने के लिए कड़ाके की ठंड में रावलपिंडी पुलिस ने आधी रात बिजली काटकर वाटर कैनन का प्रयोग किया. पुलिस की इस बर्बरता में पीटीआई के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश के तहत इमरान खान हर हफ्ते के मंगलवार को अपने परिवार के सदस्यो से मिल सकते हैं और इसी कड़ी में इमरान ख़ान की बहनें नौरीन खानम नियाज़ी, अलीमा ख़ानम नियाज़ी और डॉ उज्मा ख़ानम इमरान ख़ान से मिलने मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे अदियाला जेल आई थीं, लेकिन तीनों को रावलपिंडी के गोरखपुर चौक पर बैरिकेड के पास ही रोक दिया गया. बैरिकेड के उसपार सैकड़ों की संख्या में रावलपिंडी पुलिस के जवान खड़े हुए थे और अडियाला जेल के बाहर की सड़क और जाने के पूरे रास्ते को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि पीटीआई के नेता और कार्यकर्ता ज़्यादा संख्या में ना पहुंच पाएं. ऐसे में विरोध करते हुये इमरान खान की बहनें अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी रहीं.
रात दो बजकर 20 मिनट के आसपास इमरान ख़ान की बहनों समेत अन्य पीटीआई के कार्यकर्ताओ और नेताओं को हटाने के लिए रावलपिंडी पुलिस ने 9 डिग्री सेल्सियस तापमान में आधी रात वाटर कैनन से बौछार करनी शुरू कर दी. शहबाज सरकार की इस बर्बरता के पीछे मकसद इमरान ख़ान की बहनों और कार्यकर्ताओं को तितिर बितिर करके धरना स्थल खाली कराने का था. बताते चलें इमरान ख़ान साल 2023 से ही रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और हर हफ़्ते उन्हें उनकी बहनों से मिलने दिया जाता था. इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) बहनों से हुई बातचीत के आधार पर इमरान ख़ान का संदेश सार्वजनिक करती थी. इमरान ख़ान शहबाज़ शरीफ और उनकी सरकार पर निशाना साधते थे, लेकिन मई में आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद स्थिति बदली और इमरान ख़ान ने साप्ताहिक मुलाक़ातों में शहबाज़ शरीफ़ की जगह आसिम मुनीर पर निशाना साधना शुरू किया. उन्होंने जनता को समझाना शुरू किया कि देश असल में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर चला रहे हैं और पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन और भ्रष्टाचार के असल मुखिया आसिम मुनीर हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।