Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nidhi Saraswat married Chirag, the only son of late Ramveer Upadhyay.
{"_id":"6938a737697ac1b78309455a","slug":"nidhi-saraswat-married-chirag-the-only-son-of-late-ramveer-upadhyay-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"निधि सारस्वत ने स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के एकलौते बेटे चिराग से की शादी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
निधि सारस्वत ने स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के एकलौते बेटे चिराग से की शादी
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 10 Dec 2025 04:18 AM IST
गाजियाबाद में 9 दिसंबर को एक भव्य और चर्चित विवाह समारोह संपन्न हुआ, जिसने राजनीति और आध्यात्मिक जगत दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत और उत्तर प्रदेश के दिवंगत पूर्व मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिरागवीर उपाध्याय ने सात फेरे लेकर जीवन के नए सफर की शुरुआत की। यह शादी लंबे समय से चर्चा में थी और सोशल मीडिया पर भी बड़ा ट्रेंड बन चुकी थी।
गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म में आयोजित यह विवाह समारोह अपनी भव्यता, शालीनता और पारंपरिक रंगत के लिए खास रहा। समारोह में राजनीतिक क्षेत्र की कई हस्तियां, जिले के प्रभावशाली लोग, भक्तिभाव से जुड़े कलाकार और आध्यात्मिक जगत से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तित्व मौजूद रहे। इन सभी की मौजूदगी ने इस शादी को और प्रतिष्ठित बना दिया।
विवाह के दौरान सबसे भावुक पल तब आया जब एक वीडियो में चिरागवीर की मां और जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय दिवंगत पति रामवीर उपाध्याय को याद कर भावुक दिखाई दीं। रस्मों के बीच बेटे की शादी में स्व. उपाध्याय की कमी पूरे परिवार को खलती रही। कई रिश्तेदारों और करीबी लोगों ने भी उनकी अनुपस्थिति का दर्द साझा किया।
शादी की रस्में 7 दिसंबर से गाजियाबाद में शुरू हो गई थीं। 8 और 9 दिसंबर के कार्यक्रमों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खासकर निधि सारस्वत की पारंपरिक वेशभूषा और रस्मों में चिरागवीर के साथ उनकी तस्वीरों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
कथावाचक निधि सारस्वत और उनकी छोटी बहन, मशहूर भजन गायिका नेहा सारस्वत, की लोकप्रियता ने भी इस शादी को खास बना दिया। दोनों बहनों के भक्ति संगीत और कथा जगत में बड़े नाम होने के कारण विवाह समारोह लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा।
इसके अलावा प्रतिष्ठित कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की हाल ही में हुई शादी के बाद, उपाध्याय परिवार की यह दूसरी बड़ी शादी थी, जिसके चलते भक्त समुदाय, राजनीतिक लोग और आम दर्शक उत्सुकता से हर अपडेट पर नजर रखे हुए थे।
विवाह समारोह के बाद 11 दिसंबर को चिरागवीर उपाध्याय और निधि सारस्वत अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। गांव में उनकी अगवानी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ग्रामीणों में खास उत्साह है और पूरे गांव को कार्यक्रम के लिए सजाया जा रहा है। परिवार के लोग और समर्थक इस आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इस विवाह ने न सिर्फ दो परिवारों को जोड़ा बल्कि उनके सामाजिक और आध्यात्मिक प्रभावों को भी एक नए रूप में समेटा। चिरागवीर, जिन्हें लोग उनके पिता की सादगी और प्रभावशाली छवि की विरासत के रूप में जानते हैं, और निधि सारस्वत, जो अपने धार्मिक कथा-वाचन से लाखों भक्तों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं दोनों की नई यात्रा को लेकर समर्थकों में खुशी और शुभेच्छा की लहर है।
शादी की भव्यता, भावनाएं और परिवार का पारंपरिक वैभव इन सभी ने इस विवाह को उत्तर प्रदेश के हालिया समय की सबसे चर्चित शादियों में शामिल कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।