{"_id":"693a107e69aea8522108e375","slug":"see-what-the-weather-is-like-in-your-area-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 11 Dec 2025 05:59 AM IST
दिसंबर का दूसरा सप्ताह उत्तर भारत के लिए कड़ाके की ठंड की शुरुआत बनकर आया है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी के साथ कई शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। वहीं दिल्ली–एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और लगभग 120 नॉट्स की रफ्तार से बह रही उपोष्णकटिबंधीय जेट स्ट्रीम ने पूरे उत्तर भारत में ठंड को अचानक बढ़ा दिया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 से 13 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनने का अनुमान लगाया गया है। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने की चेतावनी दी गई है। तापमान में मामूली गिरावट और हवा में नमी बढ़ने के कारण कोहरा देर तक छाया रहने की संभावना है। इसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह के समय यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। रेलगाड़ियों की रफ्तार कम होने और उड़ानों में देरी की संभावना भी जताई गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में 12 दिसंबर तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन सुबह और रात को चलने वाली ठंडी हवाएँ सर्दी को और तीखा कर रही हैं। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा की नमी में कमी के कारण दिन का तापमान तेजी से गिर रहा है और सर्द हवाएँ लगातार लोगों को परेशान कर रही हैं। प्रदूषण स्तर भी हवा की गति में कमी के साथ बढ़ने लगा है, जिससे देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली फिर शामिल हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर–पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके बाद अगले पाँच दिनों में पारा 2 से 4 डिग्री बढ़ सकता है। यह उतार–चढ़ाव पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम की बदलती गतिविधियों के कारण होगा। असम, मणिपुर और पूर्वोत्तर राज्यों में भी 10 से 13 और 14 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इससे हवाई और रेल सेवाएँ प्रभावित हो सकती हैं।
देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार और ऋषिकेश में सुबह घना कोहरा छाया रहा। इन शहरों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ, जबकि नमी 90% से ऊपर पहुंच गई। इससे दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सुबह–सुबह स्कूल बसों, निजी वाहनों और व्यावसायिक ट्रैफिक को धीरे चलना पड़ा। मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
हिमाचल प्रदेश के 23 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। मनाली, ऊना और धर्मशाला जैसे शहरों में भी पारा शिमला से कम रिकॉर्ड हुआ। लाहौल–स्पीति में तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे चला गया है। 10 दिसंबर को ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 14 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर बारिश और हिमपात की संभावना बढ़ जाएगी।
कश्मीर घाटी में सर्दी चरम पर है। श्रीनगर में तापमान –3.7°C, काजीगुंड –3.6°C, पहलगाम –4.8°C और पुलवामा –5.1°C दर्ज किया गया। कई स्थानों पर तालाबों में बर्फ जमनी शुरू हो गई है। जम्मू–कश्मीर, लद्दाख और गिलगित–बाल्टिस्तान–मुजफ्फराबाद में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 10 से 12 दिसंबर तक शीतलहर चलने की चेतावनी है। आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.8°C दर्ज हुआ, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम है। घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण यातायात, स्कूल समय और दैनिक गतिविधियाँ सभी प्रभावित हो रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।