Hindi News
›
Video
›
India News
›
UP BJP President: Who is in charge in UP, what did the leaders say about the state president election? | Amar
{"_id":"693d49d026992bb8ab0c8c66","slug":"up-bjp-president-who-is-in-charge-in-up-what-did-the-leaders-say-about-the-state-president-election-amar-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP BJP President : UP में किसे कमान, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर नेताओं ने क्या बताया? | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
UP BJP President : UP में किसे कमान, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर नेताओं ने क्या बताया? | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sat, 13 Dec 2025 04:46 PM IST
यूपी (UP) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन कल यानी 14 दिसंबर को होना है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में काफी चर्चा है। शनिवार को दोपहर में 12 बजे लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, साध्वी निरंजन ज्योति, ओपी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, बाबू राम निषाद, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे। बता दे की चुनाव को लेकर कई नेताओं ने बयान दिया इस बीच अगर बात भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति की करें तो उन्होंने कहा की प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, "भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व हमारे वरिष्ठ 7 बार के सांसद को जो जिम्मेदारी देने जा रहा है, उनके कार्यकाल में सब अच्छा होगा और प्रदेश अच्छा चलेगा।"
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "यह कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, कोई वंशवाद, जातिवाद की पार्टी नहीं है। उसी के तहत नामांकन की प्रक्रिया होगी और प्रत्याशियों का चयन होगा... अध्यक्ष एक व्यक्ति बनता है लेकिन सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी चलाते हैं... यह कोई समाजवादी पार्टी या कांग्रेस जैसे पार्टी नहीं है कि कोई एक व्यक्ति तय है कि यही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेगा। यहां कोई तय नहीं है, यहां नीचे से ऊपर तक चुनाव होता है... " उन्होंने आगे कहा, "SIR की सीमा बढ़ाना आवश्यक था क्योंकि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। सभी लोग काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी को कुछ करना नहीं है इसलिए वे भ्रम फैलाते हैं, शुद्ध मतदाता सूची भविष्य के लिए अच्छा होगा।"
भाजपा नेता रमापति राम त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर कहा, "आज नामांकन होगा और कल निर्वाचन होगा... यह नामांकन के बाद साफ होगा कि किस-किस ने नामांकन भरा है..."भाजपा नेता महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर कहा, "आज नामांकन की प्रक्रिया 2 से 3 के बीच केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की उपस्थिति में संपन्न होगी... कल केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल की उपस्थिति में ये सारी प्रक्रिया पूर्ण होकर घोषणा होगी।" इसी तरह कई नेताओं ने बयान दिया है। बता दे की इस बीच इस चुनाव को लेकर पंकज चौधरी चर्चा में बने हुए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।