Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kerala Local Body Election Results: Shashi Tharoor congratulates BJP on Congress's defeat in Thiruvananthapura
{"_id":"693d786c2e2e37ab56075184","slug":"kerala-local-body-election-results-shashi-tharoor-congratulates-bjp-on-congress-s-defeat-in-thiruvananthapura-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kerala Local Body Election Results: तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस की हार पर शशि थरूर ने बीजेपी को दी बधाई!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala Local Body Election Results: तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस की हार पर शशि थरूर ने बीजेपी को दी बधाई!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Sat, 13 Dec 2025 08:00 PM IST
Kerala Local Body Election Results: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में हैं। केरल स्थानीय निकाय चुनावों में जहां कांग्रेस-नीत यूडीएफ की जीत पर उन्होंने खुशी जताई, वहीं अपनी ही संसदीय सीट तिरुवनंतपुरम में भाजपा की सफलता पर सार्वजनिक रूप से बधाई देकर थरूर ने राजनीतिक संदेश भी दे दिया। उन्होंने इसे 'लोकतंत्र की खूबसूरती' करार दिया और भाजपा को मिले जनादेश को ऐतिहासिक बताया।
बता दें कि, केरल स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर के संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम चर्चा का विषय बना गया है। कारण है थरूर के संसदीय क्षेत्र में भाजपा की बढ़त, जिससे कांग्रेस के लिए मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण बन गया है। ताजा अपडेट के अनुसार तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों में आए रुझानों में भाजपा समर्थित एनडीए ने 50 सीटों पर कब्जा जमाया है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम के परिणाम भाजपा की थरूर के गढ़ में बड़ी सेंध मारी है। इधर, केरल की राजनीति में शुरू हुए नए अध्याय पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुश हैं।
केरल स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों पर शशि थरूर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया है। शशि थरूर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "मैं तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भी स्वीकार करना चाहता हूं और नगर निगम में उनकी महत्वपूर्ण जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। यह मजबूत प्रदर्शन राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में एक उल्लेखनीय बदलाव का प्रतीक है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने 45 वर्षों के एलडीएफ के कुशासन से मुक्ति के लिए प्रचार किया, लेकिन मतदाताओं ने अंततः एक ऐसी पार्टी को पुरस्कृत किया, जिसने शासन में स्पष्ट बदलाव की मांग की थी। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह समग्र रूप से यूडीएफ के लिए हो या मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के लिए। हम केरल के सुधार के लिए काम करना जारी रखेंगे, जनता की जरूरतों की वकालत करेंगे और सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखेंगे। आगे बढ़ते रहो!"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।