Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Air Pollution: Air in Delhi turns toxic, know the situation? | Air Pollution | AQI
{"_id":"6940680065b834226e0a74ba","slug":"delhi-air-pollution-air-in-delhi-turns-toxic-know-the-situation-air-pollution-aqi-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हुई हवा, जानें हाल? | Air Pollution | AQI","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हुई हवा, जानें हाल? | Air Pollution | AQI
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 16 Dec 2025 01:26 AM IST
Link Copied
गंभीर प्रदूषण के बीच दिल्ली में कोहरे की एंट्री हो गई है। सोमवार को सुबह के समय कोहरा देखने को मिला। इस कारण से पालम पर दृश्यता 100 मीटर से कम दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसके लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। उधर सोमवार को न्यूनतम तापमान भी चार दिन बाद 10 डिग्री तक पहुंच गया।दिसंबर के 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब न्यूनतम तापमान दो अंकों में दर्ज हुआ है। जबकि बाकी दिनों में यह 9 डिग्री से 5.6 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। दिल्ली में मंगलवार को सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है। कोहरे के प्रदूषण के साथ मिलकर स्मॉग का रूप लेने की संभावना है। सोमवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री से अधिक 23.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक दर्ज हुआ।इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम दर्ज हुआ था। वहीं इस सप्ताह में 15-25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। गुरुवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 17 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है, लेकिन वह काफी कमजोर होगा। ना ही नवंबर और ना ही दिसंबर में अब तक बारिश हुई है। इस कारण से नमी में बढ़ोतरी नहीं होगी। इस वजह से इस सप्ताह भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को नहीं मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।