जम्मू के बिश्नाह क्षेत्र में शनिवार को रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिकनिक से लौट रही एक निजी स्कूल की बस डिवाइडर पार कर पलट गई, जिससे कम से कम 35 से अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई अधिकारियों के अनुसार, यह बस निजी स्कूल प्रगवाल अखनूर के छात्रों को पिकनिक से वापस ला रही थी। अचानक बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई।हादसे में घायल छात्रों को तुरंत उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ गंभीर रूप से घायल छात्रों को एआईआईएमएस जम्मू रेफर किया गया है, जबकि अन्य को नजदीकी अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायलों की स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया. बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी बिश्नाह अस्पताल पहुंचाया गया, बरहाल हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बस के पलटने की असल वजह तेज रफ्तार थी या तकनीकी खराबी. अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, परगवाल इलाके में इस हादसे की खबर पहुंचते ही अभिभावक अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है।