Prayagraj Junction : स्लीपिंग पॉड, रेल कोच रेस्टोरेंट के बाद अब एग्जीक्यूटिव लाउंज भी हुआ बंद
स्लीपिंग पॉड, रेल कोच रेस्टोरेंट के बाद अब प्रयागराज जंक्शन स्थित एग्जीक्यूटिव लाउंज पर भी ताला लग गया है। बताया जा रहा है कि एग्जीक्यूटिव लाउंज के संचालक को लगातार घाटा लग रहा था।

विस्तार
स्लीपिंग पॉड, रेल कोच रेस्टोरेंट के बाद अब प्रयागराज जंक्शन स्थित एग्जीक्यूटिव लाउंज पर भी ताला लग गया है। बताया जा रहा है कि एग्जीक्यूटिव लाउंज के संचालक को लगातार घाटा लग रहा था। रेलवे को दिए जाने वाले किराये के मुकाबले उसकी लागत नहीं निकल पा रही थी। इस वजह से संबंधित संचालक द्वारा एग्जीक्यूटिव लाउंज बंद कर दिया गया है।

पिछले वर्ष सितंबर माह में ही प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड स्थित मुख्य हॉल में एग्जीक्यूटिव लाउंज का शुभारंभ हुआ था। यहां यात्रियों के लिए जहां एक ओर आरामदायक सोफे लगाए गए तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल चार्जिंग प्वांइट के साथ नाश्ता एवं भोजन आदि का प्रबंध था। शुरूआत में एग्जीक्यूटिव लाउंज का रिस्पांस भी बेहतर था। महाकुंभ के बाद यहां यात्रियों की आवाजाही कम होने की वजह से जो फर्म इसका संचालन कर रही थी उसने अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि झांसी की कृष्णा कैटरर्स नाम की फर्म एग्जीक्यूटिव लाउंज का संचालन कर रही थी।
फर्म संचालक पर्वत सिंह यादव ने बताया कि बीते कुछ समय से एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों की कम आवाजाही से उन्हें घाटा हो रहा था। इसी वजह से उसे अब बंद कर दिया गया है। बता दें कि एग्जीक्यूटिव लाउंज में लगी कुर्सियों में प्रति व्यक्ति का रेट प्रति घंटा 25 रुपये एवं आरामदायक सोफों का रेट 109 रुपये प्रतिघंटा निर्धारित किया गया था। इस बारे में प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि एग्जीक्यूटिव लाउंज का संचालन फिर से शुरू हो इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।