सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Champai Soren says Hemant Soren government lacks 'will' to implement PESA law

सियासत: चंपई सोरेन का आरोप- CM हेमंत आदिवासियों के प्रति असंवेदनशील, PESA कानून लागू न करने पर पूछे तीखे सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमशेदपुर Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 15 Sep 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन
सार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार आदिवासियों के प्रति असंवेदनशील है और पेसा कानून लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं रखती। उन्होंने जमीन जोतकर सरकार को चुनौती दी और आदिवासियों से परंपरा व जमीन बचाने के लिए आंदोलन की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि 22 दिसंबर को भोगनादीह में बड़ी महासभा होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। 
 

Champai Soren says Hemant Soren government lacks 'will' to implement PESA law
हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी समुदाय के प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सरकार में अनुसूचित क्षेत्र का पंचायत विस्तार (पेसा) कानून लागू करने की 'इच्छाशक्ति' का अभाव है। 

loader
Trending Videos


चंपई सोरेन ने जमशेदपुर में 'आदिवासी महा दरबार' को संबोधित किया। इस दौरान सोरेन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पेसा कानून की समीक्षा की थी और ग्राम सभा को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रावधान जोड़े थे, लेकिन मौजूदा सरकार इसे लागू ही नहीं करना चाहती।
विज्ञापन
विज्ञापन


चंपई सोरेन ने आगे कहा कि उन्होंने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह के दौरान रांची के नगरी में जमीन जोतने की घोषणा की थी और सरकार को इसे रोकने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा, 'कोल्हान और संथाल परगना क्षेत्रों समेत राज्य में उनके समर्थकों को रोकने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन हम उस जमीन के टुकड़े पर हल चलाने में कामयाब रहे जिस पर सरकार कृषि भूमि पर रिम्स-2 परियोजना विकसित करना चाहती थी।'

ये भी पढ़ें: PM Modi In Kolkata-Bihar: आज से सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन, पीएम कोलकाता में करेंगे शुभारंभ; बिहार भी पहुंचेंगे

आदिवासी समुदाय से नया आंदोलन छेड़ने की अपील
उन्होंने आदिवासी समुदाय से एकजुट होकर परंपरा, पहचान और संस्कृति की रक्षा के लिए नया आंदोलन छेड़ने की अपील की, जैसे हमारे पूर्वजों बाबा तिलका मांझी, सिद्धो-कान्हो, पोटो हो, चांद भैरव और बिरसा मुंडा ने किया था। हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हमारी आदिवासी स्वशासन व्यवस्था को सशक्त नहीं बनाना चाहती, बल्कि आदिवासी समुदाय को 'अबुआ-अबुआ' (हमारा-हमारा) में उलझाए रखना चाहती है, ताकि कोई सवाल ही न उठ सके। 

दानपात्र के जरिये जमीन हथियाने की प्रवृत्ति पर की टिप्पणी
चंपई सोरेन ने कहा, 'हम आदिवासी इस जमीन के मालिक हैं, लेकिन कुछ ताकतें चाहती हैं कि हम राशन की दुकानों से मिलने वाले अनाज और अनुदानों पर निर्भर रहें। अगर हमारी जमीन सुरक्षित हो और सिंचाई व्यवस्था मजबूत की जाए, तो हम आदिवासी दस परिवारों का पेट भर सकते हैं।' दानपात्र के जरिये जमीन हथियाने की प्रवृत्ति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह छोटानागपुर और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम को दरकिनार करने का जरिया बन गया है, ताकि हमारी जमीन लूटी जा सके।

ये भी पढ़ें: Supreme Court: संशोधित वक्फ कानून से जुड़े तीन मुद्दों पर आज अंतरिम फैसला, 22 मई को सुरक्षित रखा गया था आदेश

22 दिसंबर को आदिवासी समुदाय की बुलाई गई महासभा
चंपई सोरेन ने चेतावनी दी कि 22 दिसंबर को दुमका जिले के भोगनादीह में आदिवासी समुदाय की 'बैसी' (महासभा) बुलाई गई है, जिसमें जमीन वापस पाने और आगे की रणनीति तय की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed