सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Naxalite Sahdev Soren, carrying a bounty of Rs 1 crore, was killed in the anti-Naxal operation of security for

Jharkhand News: एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन हुआ ढेर, नक्सल कमांडर रघुनाथ और बिरसेन भी मारे गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/हजारीबाग Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 15 Sep 2025 04:16 PM IST
सार

Anti Naxal Operation In Jharkhand: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन मारा गया है। यह सफलता हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी है। बता दें, इन दिनों नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों ने अपना सर्च अभियान तेज कर दिया है। नक्सल जिलों से जल्द ही 'लाल आतंक' का सफाया होगा।
 

विज्ञापन
Naxalite Sahdev Soren, carrying a bounty of Rs 1 crore, was killed in the anti-Naxal operation of security for
हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ के इनामी नक्सली सहदेव सोरेन को मार गिराया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। आए दिन नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही हैं। वहीं, एक बार फिर से  हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार,  एक करोड़ रुपये का इनामी भाकपा (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य सहदेव सोरेन को ढेर कर दिया गया है।
Trending Videos
कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में इसे मार गिराया गया है। नक्सली कमांडर रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन भी मारे गए।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: झामुमो का पीएम मोदी पर हमला: PC में कहा- मणिपुर दौरा चुनावी साबित, जनता के दर्द की अनदेखी

रघुनाथ हेम्ब्रम पर था 25 लाख का इनाम
झारखंड पुलिस का बयान आया है, अपने आधिकारिक स्टेटमेंट पर पुलिस ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, सोमवार सुबह हज़ारीबाग ज़िले के टाटीझरिया थाना के करंडी गांव में कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हज़ारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने एक्शन लिया। इस बीच मुठभेड़ में, एक करोड़ रुपये का इनामी भाकपा (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य सहदेव सोरेन और दो अन्य नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि बिहार-झारखंड विशेष क्षेत्र समिति सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, जोनल समिति सदस्य और 10 लाख रुपये का इनामी बिरसेन भी इस लिस्ट में शामिल था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया,'बोकारो क्षेत्र (उत्तरी झारखंड) से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो गया है। बहुत जल्द पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा। आज हजारीबाग (झारखंड) में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को नक्सल-विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली। इस अभियान में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सल कमांडर सीसीएम साहदेव सोरेन उर्फ पर्वेश को मार गिराया गया। इसके साथ ही दो और इनामी नक्सली—रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बीरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन—को भी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद से पूरी तरह आज़ाद होगा।

ये भी पढ़ें- सियासत: चंपई सोरेन का आरोप- CM हेमंत आदिवासियों के प्रति असंवेदनशील, PESA कानून लागू न करने पर पूछे तीखे सवाल

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed