सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: Former CM Arjun Munda raised questions on the arrangements of JSCA

Jharkhand: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने जेएससीए की व्यवस्था पर उठाए सवाल, टिकट की कालाबाजारी पर कसा तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 30 Nov 2025 07:32 PM IST
सार

Jharkhand: पूर्व सीएम ने यह भी दावा किया कि टिकटों की कालाबाजारी जोरों पर है और कई जगहों पर टिकट वास्तविक कीमत से तीन से चार गुना अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं खेल प्रेमियों के अधिकारों का हनन करती हैं। 

विज्ञापन
Jharkhand: Former CM Arjun Munda raised questions on the arrangements of JSCA
अर्जुन मुंडा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को रांची में होने वाले एकदिवसीय मुकाबले से पहले टिकट व्यवस्था को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जेएससीए की तैयारियों और टिकट वितरण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन झारखंड के लिए गर्व की बात है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के साथ जो व्यवहार हुआ, वह अत्यंत निराशाजनक है।

Trending Videos


अर्जुन मुंडा ने कहा कि ऑनलाइन टिकट कुछ ही सेकेंड में खत्म हो गए, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि क्या टिकट सही तरीके से उपलब्ध कराए भी गए थे। दूसरी ओर ऑफलाइन टिकट काउंटर को निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही बंद कर दिया गया, जिससे हजारों दर्शकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और वे टिकट लेने से वंचित रह गए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर जेएससीए ने किस सोच और योजना के तहत टिकट वितरण की व्यवस्था तैयार की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें; आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे तीन साल के आदित्य को कार ने मारी टक्कर, मौत; परिजन बेसुध

पूर्व सीएम ने यह भी दावा किया कि टिकटों की कालाबाजारी जोरों पर है और कई जगहों पर टिकट वास्तविक कीमत से तीन से चार गुना अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं खेल प्रेमियों के अधिकारों का हनन करती हैं और पूरे आयोजन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने राज्य प्रशासन और जेएससीए से पूरे मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है, ताकि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके और भविष्य के आयोजनों में ऐसी अव्यवस्थाएं दोबारा न हों। मुंडा ने कहा कि दर्शकों की सुविधा और विश्वास बनाए रखना किसी भी खेल आयोजन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed