{"_id":"692c4b0613da177bc103ee67","slug":"jharkhand-three-year-old-aditya-who-was-on-his-way-to-the-anganwadi-centre-was-hit-by-a-car-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे तीन साल के आदित्य को कार ने मारी टक्कर, मौत; परिजन बेसुध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे तीन साल के आदित्य को कार ने मारी टक्कर, मौत; परिजन बेसुध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुमला
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 30 Nov 2025 07:17 PM IST
सार
Jharkhand: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य अपनी मां का हाथ छुड़ाकर अचानक सड़क पर दौड़ गया और तभी गुमला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार बच्चे को कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो गया।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा पंचायत स्थित लावागांई बायपास सड़क पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक दुखद सड़क हादसा हुआ। लावागांई निवासी रवि उरांव का तीन वर्षीय पुत्र आदित्य उरांव अपनी मां के साथ आंगनबाड़ी जा रहा था, तभी वह सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात कार की चपेट में आ गया। हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
पढ़ें: चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा; आग की चपेट में आया ट्रेलर
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य अपनी मां का हाथ छुड़ाकर अचानक सड़क पर दौड़ गया और तभी गुमला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार बच्चे को कुचलते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही सिसई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
गंभीर रूप से घायल आदित्य को तत्काल सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।