{"_id":"692b16932a815ee510089a87","slug":"horrific-road-accident-in-chutupalu-valley-uncontrolled-trailer-crushes-several-vehicles-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा; आग की चपेट में आया ट्रेलर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा; आग की चपेट में आया ट्रेलर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 29 Nov 2025 09:24 PM IST
सार
Jharkhand: इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से लापता है।
विज्ञापन
धूं-धूं कर जली ट्रक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के रामगढ़ जिले में रांची–पटना हाईवे के चुटूपालू घाटी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। आयरन ओर से भरा एक ट्रेलर रांची की ओर से रामगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वाहन घाटी क्षेत्र में पहुँचा, ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे कई छोटे वाहनों, ऑटो और बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि क्षण भर में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
Trending Videos
ट्रेलर के पलटते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने में पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: वन-डे इंटरनेशनल मैच को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, आईजी व एसएसपी ने की स्टेडियम में ब्रीफिंग
इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से लापता है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वह घायल होकर कहीं गिर गया या फिर घटना के डर से भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। रामगढ़ पुलिस ने हाईवे पर यातायात को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार ब्रेक फेल होने या वाहन की तेज रफ्तार इस बड़ी दुर्घटना की वजह हो सकती है।