{"_id":"692c616bd34daf551b0c6e5d","slug":"ranchi-cricket-fans-excitement-reaches-its-peak-in-dhoni-city-news-in-hindi-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranchi: धोनी के शहर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर, विराट कोहली का कटआउट लेकर झूमे युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ranchi: धोनी के शहर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर, विराट कोहली का कटआउट लेकर झूमे युवा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 30 Nov 2025 08:53 PM IST
सार
Ranchi: स्टेडियम के आसपास का माहौल पूरी तरह क्रिकेट के रंग में डूबा हुआ था। ज्यादातर युवा विराट कोहली के पोस्टर व कटआउट लिए हुए थे और उनकी तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे।
विज्ञापन
दर्शक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक क्रिकेट मुकाबले ने धोनी के शहर रांची को क्रिकेट रंग में रंग दिया। सुबह से ही स्टेडियम के बाहर हजारों क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ने लगी। विराट कोहली की एक झलक पाने की चाह में युवाओं ने स्टेडियम से करीब एक किलोमीटर दूर तक लंबी कतारें लगा दीं। स्थिति यह रही कि मैच शुरू होने के बाद भी कई दर्शक समय पर अपनी सीटों तक नहीं पहुंच सके। अव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर दर्शकों में नाराज़गी आम देखने को मिली और कई लोग जेएससीए के प्रबंधन पर सवाल उठाते नजर आए।
Trending Videos
स्टेडियम के आसपास का माहौल पूरी तरह क्रिकेट के रंग में डूबा हुआ था। ज्यादातर युवा विराट कोहली के पोस्टर व कटआउट लिए हुए थे और उनकी तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे। दूर-दराज इलाकों से पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। आंध्र प्रदेश से आए चिन्नास्वामी ने बताया कि वे सिर्फ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने जेएससीए की व्यवस्था पर उठाए सवाल, टिकट की कालाबाजारी पर कसा तंज
इसके अलावा गोड्डा, भागलपुर, दुमका, पूर्णिया और बेतिया जैसे जिलों से पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने कहा कि उनका सपना धोनी और विराट को एक साथ मैदान पर देखना है। सभी दर्शकों ने उम्मीद जताई कि इस बार भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करेगा और दर्शकों को रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। टिकट न मिलने की निराशा भी कई प्रशंसकों में साफ देखी गई। कुछ लोग स्टेडियम के बाहर स्क्रीन पर मैच देखने को मजबूर रहे, जबकि राजू नामक युवक तो पेड़ पर चढ़कर विराट कोहली की झलक पाने को बेचैन दिखा। यह नजारा दर्शकों के जुनून और क्रिकेट प्रेम की असली तस्वीर पेश करता है।