{"_id":"68c6d9a58da0cc9e2e0ee101","slug":"naxalite-mukhdev-yadav-with-a-reward-of-rs-5-lakh-killed-in-manatu-forest-of-palamu-security-forces-intensifi-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: 'लाल आतंक' का काउंटडाउन शुरू, सुरक्षाबलों का अभियान हुआ तेज; पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: 'लाल आतंक' का काउंटडाउन शुरू, सुरक्षाबलों का अभियान हुआ तेज; पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांंची/,पलामू
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Anti Naxalite Operation In Jharkhand : झारखंड में नक्सलियों के सफाए के लिए लगातार नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबल के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। सततरूप से नक्सलियों के ठिकाने पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पलामू में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली मुखदेव यादव को मार गिराया है।

बालाघाट में मारे गए चार नक्सली।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में लाल आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश और केंद्र की पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों का खात्मा कर रही है। राज्य सरकार ने झारखंड में नक्सलियों को जड़ से मिटाने के लिए 31मार्च 2026 डेडलाइन निर्धारित किया है। इसके तहत सुरक्षा बालों द्वारा लगातार प्रदेश के जंगलों में जहां-जहां पर नक्सलियों के छुपने का ठीकाना हैं,वहां पर ऑपरेशन चला रही है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त कर रही है।
नक्सली मुखदेव यादव को ढेर किया
इसी ऑपरेशन के तहत रविवार अहले सुबह को सुरक्षाबलों ने पलामू के मनातू जंगल से पांच लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव को ढेर किया है। मृतक नक्सली के पास एक अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुआ है। उसके साथ अन्य नक्सली गहने जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे। हालांकि मुठभेड़ के बाद उस क्षेत्र में सुरक्षा बालों के द्वारा छापेमारी अभियान जारी है। सुरक्षा बालों की दबिश से नक्सली भागे फिर रहे हैं। झारखंड में अधिकांश भाग जंगल मे पड़ता है, इसका लाभ नक्सलियों को मिल जाता है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: राज्यपाल ने किया पूर्णिया विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की कमी पर जानें क्या बोलें...?
'नक्सलियों का बहुत जल्द अंत होने वाला है'
वहीं, नक्सली ऑपरेशन अभियान के एसपी राकेश कुमार,पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने कहा कि नक्सलियों का बहुत जल्द अंत होने वाला है। एसपी ने बताया कि लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दूदन्त नक्सली मारे जा रहे हैं और जो भी थोड़े बहुत नक्सली हैं,यदि वे सरेंडर नहीं करते हैं तो मारे जाएंगे। पुलिस की दबिश से बहुत नक्सली सरेंडर करने की तैयारी में हैं। एसपी ने कहा कि झारखंड में बहुत जल्द नक्सलियों के पूर्ण रूप से सफाया होने की सूचना आम जनता को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: चुनावी मौसम में बिहार को बड़ा तोहफा, पूर्णिया से पीएम देंगे 36 हजार करोड़ रु. की सौगात; RJD हमलावर

Trending Videos
नक्सली मुखदेव यादव को ढेर किया
इसी ऑपरेशन के तहत रविवार अहले सुबह को सुरक्षाबलों ने पलामू के मनातू जंगल से पांच लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव को ढेर किया है। मृतक नक्सली के पास एक अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुआ है। उसके साथ अन्य नक्सली गहने जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे। हालांकि मुठभेड़ के बाद उस क्षेत्र में सुरक्षा बालों के द्वारा छापेमारी अभियान जारी है। सुरक्षा बालों की दबिश से नक्सली भागे फिर रहे हैं। झारखंड में अधिकांश भाग जंगल मे पड़ता है, इसका लाभ नक्सलियों को मिल जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News: राज्यपाल ने किया पूर्णिया विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की कमी पर जानें क्या बोलें...?
'नक्सलियों का बहुत जल्द अंत होने वाला है'
वहीं, नक्सली ऑपरेशन अभियान के एसपी राकेश कुमार,पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने कहा कि नक्सलियों का बहुत जल्द अंत होने वाला है। एसपी ने बताया कि लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दूदन्त नक्सली मारे जा रहे हैं और जो भी थोड़े बहुत नक्सली हैं,यदि वे सरेंडर नहीं करते हैं तो मारे जाएंगे। पुलिस की दबिश से बहुत नक्सली सरेंडर करने की तैयारी में हैं। एसपी ने कहा कि झारखंड में बहुत जल्द नक्सलियों के पूर्ण रूप से सफाया होने की सूचना आम जनता को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: चुनावी मौसम में बिहार को बड़ा तोहफा, पूर्णिया से पीएम देंगे 36 हजार करोड़ रु. की सौगात; RJD हमलावर