सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand Congress Party launches talent hunt programme Ranchi News

Jharkhand Politics: पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया 'टैलेंट हंट', जानें क्या है नया प्लान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 16 Nov 2025 04:52 PM IST
सार

रांची में कांग्रेस पार्टी ने टैलेंट हंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि एआईसीसी के इस अभिनव कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे युवाओं और प्रतिभाशाली लोगों को मंच देना है।

विज्ञापन
Jharkhand Congress Party launches talent hunt programme Ranchi News
टैलेंट हंट कार्यक्रम के दौरान हाथों में पोस्ट लिए हुए एक समूह चित्र में पार्टी पदाधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस पार्टी ने देशभर में नए और प्रभावी प्रवक्ताओं की खोज के लिए नेशनल मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की है। झारखंड में भी यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। रविवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि एआईसीसी के इस अभिनव कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे युवाओं और प्रतिभाशाली लोगों को मंच देना है, जिनमें कांग्रेस के मूल्यों के प्रति निष्ठा के साथ वैचारिक प्रतिबद्धता, राजनीतिक समझ, संचार कौशल और मीडिया में प्रभावी उपस्थिति की क्षमता हो।

Trending Videos

ये जिले हुए शामिल
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए झारखंड को सात जोनों में विभाजित किया गया है, जिनमें पलामू, कोल्हान, देवघर,दुमका,जामताड़ा, साहेबगंज,गोड्डा,पाकुड़, रामगढ़,चतरा,कोडरमा,हजारीबाग, बोकारो,धनबाद, गिरिडीह और दक्षिणी छोटानागपुर शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कमलेश ने कहा कि प्रदेश एवं क्षेत्रीय स्तर पर उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिनमें त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, स्पष्ट सोच, स्वच्छ भाषा, इतिहास और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों की समझ के साथ जनता तक अपनी बात रखने की दक्षता हो। यह पूरी प्रक्रिया संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जाएगी।

कांग्रेस के लिए क्यों खास है ये कार्यक्रम
पूर्वी भारत (ओडिशा, बिहार, झारखंड और बंगाल) के प्रभारी एवं एआईसीसी प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभाओं को तलाशना है जो संविधान, प्रस्तावना, देश की संस्कृति और राजनीति की गहरी समझ रखते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग अपने विचार देश के साथ साझा करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलता। यह टैलेंट हंट उन्हें संगठन से सीधे जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एनजीओ, सिविल सोसाइटी और मीडिया विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

'लोकतंत्र की पारदर्शिता प्रभावित हो रही'
लोंढे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह सरकारी मशीनरी का उपयोग कर मीडिया, खासकर सोशल मीडिया, को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, जिससे लोकतंत्र की पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन दल आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा गैर-वैधानिक तरीकों से चुनाव जीतने का प्रयास करती है।

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुंजनी, लालकिशोर नाथ शाहदेव, सोनाल शांति, कमल ठाकुर और गजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed